पंचम केदार कल्पेश्वर मंदिर में उज्जैन के महा पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक आयोजन

Team PahadRaftar

उर्गमघाटी: विक्रम संस्कृत महाविद्यालय उज्जैन के महा पंडितों द्वारा पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक आयोजन,
संजय कुंवर कल्पेश्वरधाम,उर्गम,(जोशीमठ)

जोशीमठ प्रखंड कि कल्प घाटी में स्थित पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव की तपोभूमि कल्पेश्वर महादेव मंदिर में जन कल्याण के लिए तीन दिवसीय भव्य रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया जा रहा है,जिसके तहत प्रायश्चित स्नान विधि,पंचाग प्रयोग, मंडल बिधान,अभिषेक, के साथ नित्य पूजन,रुद्राअभिषेक पूजा संपन्न हुई। कल्पनाथ प्रबन्ध कार्य कारिणी समिति के सचिव रघुवीर नेगी ने बताया कि विक्रम संस्कृत महा विद्यालय उज्जैन के महा पंडितों द्वारा ऊर्गम घाटी में पंचम केदार श्री कल्पेश्वर महादेव मंदिर में यह रुद्रा अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है।सोमवार 4 जुलाई को कल्पेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक के बाद हवन पूजन आहुति और महा आरती के बाद पूजा सम्पन्न होगी। जिसके बाद बाबा कल्पेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महा प्रसादी भंडारा का आयोजन शिव भक्तों के लिए किया जाएगा।

Next Post

रासी गाँव में विराजमान भगवती राकेश्वरी मन्दिर में पौराणिक जागरों की तैयारियां - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव में विराजमान भगवती राकेश्वरी के मन्दिर में आगामी सावन माह में गाने जाने वाले पौराणिक जागरों की तैयारियां जोरों पर है। गांव के युवा भी धीरे – धीरे पौराणिक जागरों का गायन सीख रहें हैं। दो माह तक चलने वाले पौराणिक जागरों के माध्यम […]

You May Like