पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर और अटल उत्कृष्ट राइका उर्गम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गम घाटी

पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज उर्गम में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

पंच बद्री पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव ध्यान बदरी की धरती उर्गम घाटी में विश्व योग दिवस मनाया गया। सुबह सात बजे से पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज उर्गम में मनाया गया पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में योगाचार्य नरेश उनियाल ने कल्पेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्यों एवं पर्यटकों को योग के गुर सिखाए। राजकीय इंटर कालेज उर्गम में पीटीआई प्रदीप नेगी ने छात्र छात्राओं को योग के महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर पुजारी दरमान नेगी भल्ला अध्यक्ष विनोद नेगी कोषाध्यक्ष संदीप नेगी विनोद चौहान सोनी रघुबीर नेगी मनमोहन प्रधानाचार्य रा इ का दीपक रतूड़ी यादवेन्द्र नेगी संजय गुनियाल सचिन दीपा देवली लक्ष्मी आर्य दीपा मैंदुली विनिता रौंतेला संदीप पंवार देवेन्द्र नेगी उदयवीर समेत 220 छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चमोली पुलिस ने किया योगाभ्यास

गोपेश्वर : योग स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी योग है रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन गोपेश्वर सहित जनपद के सभी थाना चौकियों में किया गया योग शिविर का आयोजन। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस […]

You May Like