रिपोर्ट रघुबीर नेगी
पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव यहां रक्षाबंधन पर्व पर महादेव को लगता है विशेष खीर का भोग
उत्तराखंड के चमोली जनपद की जोशीमठ तहसील के अंचल में बसी उर्गमघाटी के पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव जो बारह महीने खुला रहता है। यहां शिव के जटा रूप की पूजा होती है ।
रक्षाबंधन पर्व के विशेष अवसर पर उर्गमघाटी के 12 गांवों के लोग दूध घी स्थानीय चावल झंगोरा से निर्मित खीर का महादेव को विशेष भोग लगाकर पूजा अर्चना की जाती है जिसे स्थानीय भाषा में राबड़ी त्योहार कहा जाता है। भूमि क्षेत्रपाल घंटाकर्ण के सानिध्य में देवाधिदेव महादेव को आज विशेष खीर का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर देश के सुख समृद्धि एवं खुशहाली रक्षा की कामना की गयी आज से उर्गमघाटी में लोकजात यात्रा की तैयारियां शुरू होने लगती है जो सितम्बर माह के 17 से 23 तक आयोजित होगी।