कागभूशंडी के भैंस ताल से तीन पथारोहियों का हुआ सफल हेली रेस्क्यू, हेली रेस्क्यू एक्सपर्ट विनीत सनवाल 5वीं बार हुए बचाव अभियान में शामिल
संजय कुंवर गोविंदघाट, जोशीमठ
जोशीमठ प्रखंड के उच्च हिमालयी कागभूषण्डि ताल क्षेत्र में ट्रैकिंग पर निकले एक पथारोही दल के कुछ सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद दल के गाइड द्वारा हेली रेस्क्यू के लिए संपर्क साधा गया। जिसके बाद हेली रेस्क्यू के लिए दो सदस्यीय हेली क्रू रेस्क्यू प्रभारी कैप्टन अजय सिंह राजपूत और विनीत सनवाल की टीम कागभूषण्डी ताल के भैंस ताल लोकेशन पर पहुंची, जहां से बीमार ट्रेकर के साथ तीनों पथारोहियों को इस प्वाइंट से सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर वापस गोविंद घाट हैलीपेड लाया गया।
स्थानीय हेली रेस्क्यू एक्सपर्ट विनीत सनवाल ने बताया कि ये उनका पांचवा हेली रेस्क्यू अभियान था जो सफल रहा। इससे पूर्व भी वो 4 बार कागभूषण्डि क्षेत्र और एक बार भविष्य बदरी रोंठी टॉप में ट्रेकरों का सफल रेस्क्यू अभियान में बतौर रेस्क्यू एक्सपर्ट शामिल हो चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कागभुसंडी ताल क्षेत्र में तबियत खराब होने के चलते ट्रैकिंग करने में असमर्थ पथारोही सहित कुल तीन लोगों का आज सफल रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि वो इस तरह के हेली रेस्क्यू अभियान में अपनी हालांकि प्राइवेट कंपनी के हेली रेस्क्यू का खर्चा वहन ट्रेकरों को खुद ही करना होता है, लेकिन वो अपनी किसी भी तरह की फीस नहीं लेते हैं। और निःशुल्क ही रेस्क्यू अभियान में शामिल होते हैं। इस तरह के अभियानों में शामिल होकर किसी की जान बचाने में मदद करना उन्हें काफी सुकून मिलता है। हेली रेस्क्यू एक्सपर्ट विनीत सनवाल की इस दिलेरी को जोशीमठ में पर्यटन कारोबारियों ने खूब सराहा है।