
संजय कुंवर
ज्योर्तिमठ : शीतकालीन चारधाम मंगल यात्रा हुई संपन्न
ज्योतिषपीठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नन्द जी महाराज के परम शिष्य और वर्तमान में ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दा नन्द ब्रह्मचारी महाराज की अगुवाई में शीतकालीन चारधाम यात्रा के चारों पड़ाव की आध्यात्मिक यात्रा सकुशल पूरी कर आज पांचवें दिन यात्रा दल के सभी सदस्य जोशीमठ पहुंच गए हैं। जहां ज्योर्तिमठ के व्यवस्थापक ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द जी महाराज ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कल प्रातः नृसिंह भगवान की पूजा – अर्चना करके ये चारधाम यात्रा पूर्ण होगी।