ज्योतिर्मठ : स्थानीय जैविक उत्पादों को मिले लोकल मार्केट यही है संडे मार्केट का उद्देश्य : मोहन जोशी
संजय कुंवर
ज्योतिर्मठ : सीमांत ज्योतिर्मठ प्रखंड में ग्राम्य विकास विभाग,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मिलकर लोकल फिर वोकल थीम के तहत विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के स्थानीय पहाड़ी उत्पादों को लोकल मार्केट देने के उद्देश्य से आज एक बार फिर ब्लॉक परिसर में संडे मार्केट का आगाज हो गया है। जोशीमठ खंड विकास परिसर में आज स्थानीय उत्पादों जैविक सब्जियों और हेंडीक्राफ्ट, मोटे अनाजों, दालों, जड़ी बूटियों का स्थानीय बाजार संडे मार्केट के तहत महिला समूह का स्थानीय उत्पाद बाजार लगाया गया है। इस बाजार में विभिन्न प्रकार की जैविक सब्जी, जड़ी-बूटी, शहद, दाल, चूली का तेल, अचार, जेम, सहित अन्य कई उत्पाद हाथों-हाथ बिक गए. आज इस संडे मार्केट को लेकर लोगो में भारी उत्साह देखा गया. इससे महिलाओं की आजीविका में भी काफ़ी सुधार आ रहा है. महिला समूहों को उनके उत्पाद के हाथों- हाथ पैसा मिल रहा है, जिससे समूह की महिलाएं काफी खुश नजर आ रही हैं।
बीडीओ ज्योर्तिमठ मोहन जोशी के ठोस प्रयासों से जोशीमठ के खंड विकास कार्यालय के पास अब हर रविवार को यह संडे मार्केट लगाई जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि महिला समूहों को अपने उत्पाद बेचने का एक बाजार उपलब्ध हो पाया है. क्योंकि अब तक महिलाएं अपनी सब्जी, दाल, फसल हर चीज को बेचने के लिए परेशान रहती थीं. वहीं अब मार्केट की शुरुआत जोशीमठ से हो चुकी है. सीमांत की जनजाति समाज की महिला, नीति घाटी छेत्र सहित अन्य स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अपने-अपने समूहों के साथ जोशीमठ के ब्लॉक सभागार में फसलों शाक सब्जी के साथ-साथ हाथों से बनाए हुए ऊनी वस्त्र लेकर इस संडे मार्केट में पहुंची हैं और बहुत उत्साहित हैं. जोशीमठ के खंड विकास कार्यालय के बाहर यह मार्केट लगाया गया, जिसके बाद यह बाजार आम लोगों के लिए भी खुल गया है.
बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा सब्जी, स्थानीय उत्पाद में दाल सहित शुद्ध ऊन की बनी हुई स्वेटर, टोपी सहित अन्य वस्त्र बिक्री के लिए लाए गए हैं. वहीं इनके अलावा जड़ी-बूटी और कृषि उत्पाद भी प्रशासन द्वारा लगाए गए हैं ताकि लोगों का कृषि की तरफ विशेष ध्यान बना रहे. रविवार की सुबह लोगों ने इस लोकल संडे मार्केट में शिरकत कर जमकर खरीदारी की, इसी के तहत रविवार को जोशीमठ में इस बाजार की शुरुआत की गई, जो कि आने वाले समय में बहुत फलदाई साबित होने वाला है, संडे मार्केट को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. सुबह से ही खरीदारी के लिए भारी भीड़ है और लोगों को अच्छा मुनाफा हो रहा है. वही खंड विकास अधिकारी ज्योतिर्मठ मोहन जोशी का कहना है कि हम लोगों द्वारा यह प्रयास पहले भी किया गया था. लेकिन एकबार फिर से इस कॉन्सेप्ट को गति देने का बीड़ा उठाया गया है, कहा की प्रखंड के 3 कलस्टर और 13 से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी स्वावलंबी महिलाओं के प्रयास से यह संडे बाजार इस तरह का स्वरूप ले पा रहा है, अनेकों समूह द्वारा यहां पर स्थानीय उत्पाद बेचे जा रहे है जो कि आने वाले समय में बहुत फायदेमंद साबित होगी और सीमांत ज्योतिर्मठ प्रखंड के NRLM योजना से लाभाविंत विभिन्न समूह की महिलाएं भी इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है और आत्म निर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही है, और अच्छा व्यवसाय कर मुनाफा कमा रही है. लोकल फॉर वोकल के लिए संडे मार्केट जैसा प्रयास सामूहिक भागीदारी से ही संभव हो सकता है, देखना होगा कि बीडीओ ज्योर्तिमठ मोहन जोशी का यह प्रयास कितना रंग लाएगा।