
संजय कुंवर
ज्योतिर्मठ : सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षाफल हुआ घोषित, श्रृष्टि पंवार ने किया विद्यालय टॉप।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ का इस वर्ष का वार्षिक परीक्षा फल आज विद्यालय के मुख्य सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक समारोह के साथ घोषित किया गया। सबसे पहले विद्यालय प्रधानाचार्य एसपी चमोली के साथ अतिथियों ने मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्व धर्माधिकारी बीकेटीसी बद्रीनाथ धाम भुवन चंद्र उनियाल,पालिका सभासद अपर बाजार जोशीमठ,जयदीप मंद्रवाल सहित विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहे।
अतिथियों के बैज अलंकरण के पश्चात स्वागत गीत और पारंपरिक गढ़वाली लोकगीतों का भी आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभु प्रसाद चमोला ने सबसे पहले विद्यालय की इस वर्ष की परीक्षा रिपोर्ट सहित अन्य गतिविधियों में विद्यालय की प्रतिभागिता के साथ छात्र – छात्राओं की उपलब्धियों को प्रबंधन कमेटी के साथ साथ अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत किया। विद्यालय में पठन – पाठन सहित अन्य गतिविधियों खेलकूद क्रिया कलाप,में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न कक्षाओं के भैया बहिनों को भी मेडल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कक्षा 6,7,8,9 और 11वीं में सर्वोत्तम अंक लेने वाले और अपने कक्षा में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले भैया बहिनों को अंक पत्र के साथ मोमेंटो और मेडल आदि से सम्मानित किया गया।
वहीं विद्यालय की आठवीं क्लास की बहिन श्रृष्टि पंवार ने करीब,96.5% अंकों के साथ पूरे विद्यालय में टॉप किया जिन्हे वॉर्ड संख्या 6 के सभासद जयदीप पंवार ने मेडल और 1100रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। वार्षिक परीक्षा रिपोर्ट कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी भैया बहिनों को उनके बेहतर भविष्य की शुभ कामनाएं दी और कहा की जो भैया बहिन इस बार पुरस्कार लेने से वंचित रहे है वो अगले सत्र में और बेहतर प्रयास के साथ आगे बढ़े वर्ष में उन्होंने कुछ न कुछ जरूर ज्ञान अर्जित किया है, वही उनका पारितोषिक है।