ज्योतिर्मठ “श्री शंकराचार्य चिकित्सा सेवालय 1008 का शुभारंभ – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ “श्री शंकराचार्य चिकित्सा सेवालय 1008 का शुभारंभ

संजय कुँवर जोशीमठ

अनंत श्री विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का 73वां चातुर्मास्य व्रत तथा प्रतिनिधि स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का चातुर्मास व्रत समारोह मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के परमहंसी गंगा आश्रम क्षेत्र में संपन्न होगा । आज आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को तोटकाचार्य गुफा ज्योतिर्मठ में गुरु व्यास मंडल का पूजन संपन्न किया गया जिस मंडल में भगवान वेदव्यास सहित समस्त गुरुओं का आवाह्न, षोडशोपचार पूजन महाआरती संपन्न हुई । सन्यासियों के द्वारा ज्योतिषपीठ में चातुर्मास व्रत का संकल्प लिया गया । चातुर्मास्य व्रत आज से शुरू होकर आगामी 22 सितंबर तक चलता रहेगा । जिसमें प्रतिदिन विविध धार्मिक कार्यक्रम सम्पादित होंगे। प्रातः काल भगवती राजराजेश्वरी देवी जी की महापूजा और सायंकाल सत्संग संपन्न होगा ।

श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय 1008 का शुभारम्भ

के द्वारा आज से ज्योतिर्मठ में चिकित्सा सेवा का शुभारंभ हो गया है । प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक स्थानीय डॉक्टर श्री मोहन रावत जी बीएमएस आयुर्वेद के द्वारा रोगियों को प्राथमिक, निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाएगी ।

आज मध्यान्ह में गुरु व्यास पूजन के अनंतर अभिजीत मुहूर्त में इस चिकित्सा सेवालय का शुभारंभ किया गया चतुर्मास्य में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
10 अगस्त को धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज का वर्धन्ती महोत्सव तथा स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा । 22 अगस्त को श्रावणी उपाकर्म , संस्कृत दिवस और रक्षाबन्धन मनाया जाएगा । 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा की जाएगी । 8 सितम्बर को ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शङ्कराचार्य जी महाराज का 99वें वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा । गणेश नवरात्रि, अनन्तचतुर्दशी की पूजा के साथ ही 22 सितम्बर को ये महत्वपूर्ण व्रत सम्पन्न होगा ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे चातुर्मास व्रत संकल्पित सर्वश्री स्वामी अभयानंद तीर्थ जी महाराज, ब्रम्हचारी केशवानन्द जी, ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द जी, पूर्व वेदपाठी श्री कुशलानन्द बहुगुणा जी , डा प्रदीप सेमवाल जी, श्री वाणीविलास डिमरी , नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार जी, अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल जी, महिमानन्द उनियाल जी, जगदीश उनियाल जी, अभिषेक बहुगुणा , प्रवीण नौटियाल जी, आशीष उनियाल जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए ।

Next Post

अच्छी पहल : रूद्रा हिवाल ग्रुप द्वारा पर्यटन स्थल तुंगनाथ घाटी में चलाया गया स्वच्छता अभियान - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। रूद्रा हिवाल ग्रुप द्वारा तुंगनाथ घाटी के चोपता, तुंगनाथ, चन्द्र शिला सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लगभग दो कुन्तल प्लास्टिक एकत्रित कर वन विभाग के सुपुर्द किया गया तथा आने वाले दिनों में ग्रुप द्वारा क्षेत्र अन्य तीर्थ, पर्यटन स्थलों तथा सुरम्य मखमली बुग्यालों में स्वच्छता […]

You May Like