बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आमद 18 लाख पार,आज पहुंचे 10हजार 640 तीर्थयात्री
संजय कुंवर, बदरीनाथ धाम
भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद रिकार्ड 18 लाख पार कर गई है, जिसमे 11,29,919 पुरुष 61,18,40 महिला और 68,296 बच्चे शामिल है जिला प्रशासन के ताजा आंकड़ों के अनुसार 28अप्रैल को कपाट खुलने के बाद से अबतक बदरीनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड 18लाख 10हजार 55 तीर्थ यात्री पहुंचे है,अभी भी बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने में 3दिन से कम का समय बाकी है,बावजूद इसके बदरी पुरी में श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नही ले रही है, श्रद्धालुओं की भगवान बदरी विशाल के प्रति अगाध आस्था का ही प्रतिफल है कि आज बुधवार को करीब 10हजार 640 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए जिसमे 6437पुरुष 3137महिला और 1066बच्चे शामिल है,आज धाम में पंच पूजा का दूसरा दिन था कल बृहस्पतिवार को बद्रीनाथ मंदिर में खड्ग पुस्तकों का पूजन होने के बाद वेद ऋचाओं का वाचन शीतकाल के लिए बंद हो जायेगा और गर्भ गृह में भगवान बदरी नारायण जी की शेष दो दिनों की दैनिक पूजा अभिषेक गुप्त मंत्रों के द्वारा किया जायेगा, वही केदारनाथ धाम सहित गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद अब अगले 3दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ बद्री पुरी की ओर रुख करेगी,ऐसी में धाम में अगले 72घंटों तक रिकॉर्ड तोड भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।