ज्योतिर्मठ : नगर के बैंकों में सर्वर डाउन,लेनदेन सहित अन्य कार्य हुए प्रभावित, ग्राहक हुए हलकान

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : नगर के बैंकों में सर्वर डाउन,लेनदेन सहित अन्य कार्य हुए प्रभावित, ग्राहक हुए हलकान

संजय कुंवर, जोशीमठ

सूबे के प्रथम सरहदी सीमांत नगर ज्योतिर्मठ के अधिकांश बैंक में आज सर्वर डाउन होने से बैंक कामकाज बाधित रहा जिसके चलते दूरदराज क्षेत्र से जोशीमठ मुख्यालय के बैंकों में लेन-देन सहित अन्य बैंक संबंधी कार्यों के लिए पहुंचे ग्रामीणों को बैंक सर्वर डाउन होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई बैंको में मुख्य गेट पर ही सर्वर डाउन का चार्ट लगा नजर आया।

बता दें कि नवरात्रि पर्व सहित क्षेत्र में शादी ब्याह का सीजन होने से लोग बाजार में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं, साथ ही चैत्र मास में क्षेत्र में ध्याणियों बेटियों को भिटोली कल्यो देने के लिए लोगों की काफी भीड़ भाड़ नगर क्षेत्र में हो रही है। लिहाजा इन सभी समारोह और कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए और सामन खरीदने हेतु मोटी धनराशि निकालने के लिए लोगों की बैंको में काफी भीड़ लग रही है। ऐसे में बैंको के सर्वर डाउन होने से लोगों को खरीदारी करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।लोग बैंकों से खाली हाथ ही वापस लौट रहे है। आज शनिवार होने के चलते अब 7 अप्रैल को ही बैंको में लेन देन सहित अन्य कार्य संचलित होने की संभावना है।

Next Post

ऊखीमठ : 12 मई को कार्तिक स्वामी मंदिर में भव्य भवन पूजन कार्यक्रम, पर्यटन सचिव ने तैयारियों का लिया जायजा

भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में 12 मई को होगा भव्य पूजा समारोह, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पर्यटन सचिव, कार्तिक स्वामी मंदिर, उत्तर भारत का एकमात्र मंदिर जहां भगवान कार्तिकेय बालक रूप में  हैं विराजमान लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : रुद्रप्रयाग जनपद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल क्रौंच पर्वत पर स्थित भगवान […]

You May Like