बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ज्योतिर्मठ पुलिस मुस्तैद : सुरक्षा का भरोसा देते हुए चप्पे -चप्पे पर गश्त जारी, मनचलों और अराजक तत्वों पर है पैनी नजर
संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म अभियान के तहत सीमांत नगर ज्योतिर्मठ पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा लगातार अपने-अपने वॉर्ड के स्कूल/कॉलेजों के खुलने व बन्द होने के समय,सांयकालीन गश्त, और स्कूल/कॉलेजों के पास पैदल गश्त कर स्कूली छात्राओं और ट्यूशन पढ़ने आने जाने वाली छात्राओं को सुरक्षित और सुरक्षा के भाव का संदेश देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है। साथ ही नगर क्षेत्र में नशेड़ियों, मनचलों और अराजक तत्वों में पुलिस का डर पैदा करने को लेकर इस इवनिंग स्ट्रॉम अभियान के तहत नगर पुलिस द्वारा लगातार अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिसका असर भी नगर क्षेत्र में दिखने लगा है।
आज शनिवार को भी ज्योर्तिमठ पुलिस के विशेष गश्त टीम के HC 113 CP सतीश कुमार और HG दीपक कुमार ने जानकारी दी कि नगर के विभिन्न वार्डों, मनोहर बाग क्षेत्र, शंकराचार्य गुफा, गांधी मैदान, डांडो मार्ग, रवि ग्राम वॉर्ड के खेल मैदान, पीडब्ल्यूडी रोड, सहित अन्य गली मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों, मठ मंदिरो सहित, विद्यालय परिसरों के आसपास, खेल मैदान के इर्द गिर्द, आज गश्त जारी रही, उन्होंने बताया कि आज नगर क्षेत्र मनोहर बाग के आसपास के लोगों से जन संपर्क भी किया गया,और गांधी मैदान के साथ डांडो औली पैदल मार्ग पर देर सायं की गश्त में संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों को रोककर जांच पड़ताल भी की है। वहीं नगर में इस तरह के ऑपरेशन चलाने को लेकर जहां जन प्रतिनिधियों ने भी ज्योतिर्मठ पुलिस की सराहना करते हुए एसपी चमोली के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर अपना सुझाव देते हुए कहा है कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहना जरूरी है तभी इसके अंजाम तक पहुंचा जा सकेगा। अभी जिस तरह का खौफ और डर अराजक तत्वों और मनचलों में फैला हुआ है वो आगे भी तब बना रहेगा जब इन पर मजबूती से इसी तरह शिकंजा कसा जाएगा।