ज्योर्तिमठ : गुरु पूर्णिमा पर्व पर आदिगुरु शंकराचार्य की प्राचीन गद्दी स्थल में गुरु पादुका पूजन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

ज्योर्तिमठ : गुरु पूर्णिमा पर्व पर आदिगुरु शंकराचार्य की प्राचीन गद्दी स्थल में गुरु पादुका पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोशीमठ स्थित आदिगुरु शंकराचार्य प्राचीन गद्दी स्थल ज्योर्तिमठ में जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज के पावन गद्दी रूपी सानिध्य में गुरु पादुका पूजन एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न हुआ। क्षेत्र की सनातन धर्मावलंबियों की मौजूदगी में सोमवार प्रातः 10 बजे प्राचीन गद्दी ज्योर्तिमठ में गुरु पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर स्वामी रामानंद सरस्वती प्रबंधक ज्योर्तिमठ,
ऋषि प्रसाद सती पीठ पुरोहित सहित कई लोग मौजूद रहे।

Next Post

ज्योर्तिमठ : जीवन की नैया को सहजता से पार कराने वाले होते हैं गुरु : मुकुन्दा नन्द ब्रह्मचारी

संजय कुंवर ज्योर्तिमठ : जीवन की नैया को सहजता से पार कराने वाले होते हैं गुरु : मुकुन्दा नन्द ब्रह्मचारी “गुरु पूर्णिमा” पर ज्योतिषपीठ में व्यास पूजा। जोशीमठ ज्योर्तिमठ स्थित ज्योतिष पीठ में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 9:00 से और 11:00 बजे तक शंकराचार्य गद्दी के सामने […]

You May Like