संजय कुंवर
ज्योतिर्मठ : एनएसएस स्थापना दिवस पर SVMIC की एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर नियमित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर जोशीमठ के सरस्वती शिशु मंदिर से लेकर डांडो ज्योतिर्मठ पैदल मार्ग पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मार्ग के आसपास की झाड़ियां को साफ कर तथा सड़क पर पड़ा लगभग चार किलोग्राम अजैविक कूड़े को एकत्रित कर उचित स्थान पर निस्तारित किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चन्द्र पंवार ने बताया कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एनएसएस यूनिट द्वारा स्वच्छता से संबंधित विषयों पर निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने बताया कि डॉक्यूमिटेशन के तौर पर इकाई द्वारा आयोजित सभी इवेंट्स को भारत सरकार के पोर्टल माई भारत पोर्टल पर अपलोड कर सुरक्षित रखने का कार्य भी किया जा रहा है। इस अवसर पर एनसीसी के एन ओ भारत भंडारी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक साहित कर के सौ स्वयंसेवक उपस्थित रहे।