ज्योतिर्मठ में शाकंभरी नवरात्र आयोजन शुरू
संजय कुंवर जोशीमठ
ज्योर्तिमठ में शाकंभरी नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। शुभारंभ अवसर पर अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के शिष्य ब्रहमचारी मुकुंदानंद महाराज के प्रवचनों को सुनने के लिए लगातार भक्त पहुंच रहे हैं।
ब्रहमचारी मुकुंदानंद महाराज ने कहा कि देवी के उपासकों के लिए साधना की दृष्टि से नवरात्र महोत्सव का विशेष महत्व होता है। वर्ष में दो प्रकट व दो गुप्त नवरात्र का वर्णन मिलता है। जो क्रमश: चैत्र, आश्विन, आषाढ और माघ में मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तक मनायी जाने वाली शाकंभरी नवरात्र को पांचवी नवरात्रि के रूप में विशेष सम्मान प्राप्त है। देवी की विशेष कृपा प्राप्ति के लिए इस नवरात्र का आयोजन साधक लोग करते हैं। उन्होंने देवी माहात्म्य की कथा के प्रथम दिन देवी के शैलपुत्री रूप की कथा का श्रवण कराया। ज्योतिर्मठ में प्रथम बार आयोजित इस नवरात्र में सुबह भगवती की विशेष पूजा की गई। इस दौरान ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द, शिवानंद उनियाल, विद्यासागरन् अण्णा, अरुण, टिंकू धनखंड, रामकुमार तिवारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।