ज्योतिर्मठ : आपदा राहत,पुनर्वास, पुनर्निर्माण मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक संपन्न, विभिन्न मांगों पर बनी सहमति

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : आपदा राहत,पुनर्वास, पुनर्निर्माण मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक संपन्न”जोशीमठ बचाओ संघर्ष का प्रेस बयान

संजय कुंवर 

जोशीमठ : मंगलवार 8 अक्टूबर को जोशीमठ में आपदा प्रबंधन सचिव, गढ़वाल आयुक्त, जिलाधिकारी चमोली एवं उपजिलाधिकारी जोशीमठ के साथ ,जोशीमठ आपदा राहत पुनर्वास पुनर्निर्माण और सम्बन्धित विषयों पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की विस्तृत वार्ता हुई। दो घण्टे चली वार्ता में जोशीमठ आपदा से सम्बंधित सभी मुद्दों पर परिचर्चा हुई।

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति की मांग और सरकार से बनी सहमति के अनुसार जोशीमठ में पुनर्वास कार्यालय खोले जाने पर तुरन्त आदेश करते हुए मंडलायुक्त ने आज सांय तक स्टॉफ उपलब्ध करवाने एवं शीघ्र दफ्तर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतरिक्त जोशीमठ में स्थिरीकरण के कार्य की विस्तृत कार्ययोजना रपट 15 दिन में पूरी कर केंद्र सरकार में भेजने एवं तत्काल कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है। आपदा प्रभावितों के रुके मुआवजे, भूमि के मूल्य का निर्धारण, प्रधानमन्त्री आवास एवं राजीव आवास का शीघ्र भुगतान, पुनर्वास हेतु जोशीमठ के निकट भूमि चयन, जोशीमठ में सुरक्षित भूमि पर आवास निर्माण की स्वीकृति आदि विषयों पर भी सहमति बनी।

इसके अतरिक्त, सेना द्वारा अधिगृहीत भूमि के भुगतान शीघ्र करने और जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर आगे विचार कर शीघ्र निर्णय लेने की बात पर एक राय बनी। इससे पूर्व संघर्ष समिति ने ज्ञापन देते हुए पूर्व में हुई कार्यवाही और पिछले डेढ़ साल से सारी प्रक्रिया पर गतिरोध एवं निष्क्रियता पर विस्तार से अपनी बात रखी।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मण्डल में संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, सचिव कमल रतूड़ी, कोषाध्यक्ष संजय उनियाल, कार्यकारिणी सदस्य हरिश भंडारी, यूकेडी नेता अरूण शाह एवं दिवाकर भट्ट आदि मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : राज्यस्तरीय एथलेटिक्स के लिए जोशीमठ की महक कवांण एवं श्रृष्टि का हुआ चयन, खुशी की लहर

राज्यस्तरीय एथलेटिक्स के लिए रा०आ०बा०ई०का० ज्योतिर्मठ की धाविका महक और श्रृष्टि का हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर संजय कुंवर गोपेश्वर चमोली : शिक्षा विभाग चमोली के सौजन्य से गोपेश्वर स्टेडियम में चल रही जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीमांत ज्योतिर्मठ प्रखंड की महिला एथलिटों का दमदार प्रदर्शन जारी […]

You May Like