ज्योर्तिमठ : विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों की आमद जारी

Team PahadRaftar

ज्योर्तिमठ : विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों की आमद जारी, 376पर्यटकों ने आज चेयर लिफ्ट राइड का उठाया लुत्फ

संजय कुंवर

जोशीमठ : सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश ने ठंड और शीतलहर को बढ़ा दिया था, वहीं आज सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में दिन की शुरुआत सर्द हवाओं और गुनगुनी धूप की तपिश के साथ हुई है। ज्योतिर्मठ क्षेत्र के आसपास की श्वेत धवल पहाड़ियां बर्फबारी के बाद अपनी चमक बिखेरती नजर आ रही है, वहीं निचले इलाकों में मंगलवार को झमाझम हुई बारिश काश्तकारी के लिए फायदेमंद साबित हुई है।

विंटर डेस्टिनेशन औली में भी कल की बर्फबारी के बाद आज 400से अधिक पर्यटक औली पहुंचे जिसमे करीब 368 पर्यटकों ने जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट से औली की हंसी बर्फीली वादियों की सैर करते हुए प्रकृति का आनंद लिया, औली टॉप के आसपास स्लोप पर पर्यटक फन स्कीइंग के मजे लेते हुए भी नजर आए।

Next Post

ऊखीमठ : नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों के पदभार ग्रहण करते ही नगर पंचायत के अन्तर्गत विकास कार्यों को गति मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह में सभी वार्डों के ग्रामीणों ने […]

You May Like