ज्योर्तिमठ : ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरा नन्द महाराज का 21वाँ संन्यास महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

ज्योर्तिमठ : ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरा नन्द महाराज का 21वाँ संन्यास महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

ज्योतिषपीठ ज्योर्तिमठ में आज ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरा नन्द सरस्वती महाराज का 21 वां संन्यास महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पीठ के प्रबंधक विष्णुप्रिया नन्द ब्रह्माचारी की अगुवाई में हुए विशेष धार्मिक समारोह में ज्योर्तिमठ वासियों ने मठ के चौसठ योगिनी सभागार में भजन कीर्तन के साथ गुरु पूजा के साथ पादुका पूजन आरती के बाद प्रसाद वितरण कर शंकराचार्य महाराज का संन्यास महोत्सव मनाया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र की महिला मंगल दल से जुड़ी कीर्तन मण्डली ने भजन कीर्तन कर माहौल भक्तिमय बनाए रखा। समारोह में पीठ पुरोहित ज्योतिष पीठ आचार्य आंनद सती, जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार,देव पूजा समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, आचार्य राम दयाल मेंदुली, संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद पंत,जन प्रतिनिधि विक्रम फर्स्वाण, व्यापार सभा अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, सचिव जयदीप भट्ट,देवेश्वरी शाह, पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतुल सती,संरक्षक कमल रतूड़ी, सरोजिनी देवी,किरण डिमरी,पूनम देवी,आचार्य महिमा नन्द,जगदीश उनियाल, पं शिवानंद उनियाल, गणेश उनियाल, वेभव सकलानी आदि मौजूद थे।

Next Post

चमोली के श्रमिक नेता पांच अप्रैल की रैली के लिए दिल्ली रवाना

देवेन्द्र गुसाईं चमोली : श्रम कानून के लिए संघर्षरत मजदूर संगठन जनपद चमोली के श्रमिक नेता एवं मजदूर दिल्ली में होने वाली पांच अप्रैल की रैली को हुए रवाना।   पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम कानून के लिए संघर्षरत भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला इकाई चमोली सीटू […]

You May Like