ज्योर्तिमठ: : नरसिंह ग्रुप ने 51 किलो फलाहारी खीर बांटी 

Team PahadRaftar

ज्योर्तिमठ: : नरसिंह ग्रुप ने 51 किलो फलाहारी खीर बांटी 

संजय कुंवर 

ज्योर्तिमठ : शुक्ल पक्ष प्रारंभ होने पर श्रावण के तीसरे सोमवार के दिन नरसिंह ग्रुप के स्वयंसेवकों ने ज्योतेश्वर महादेव मंदिर अमर कल्पवृक्ष पर आए श्रद्धालुओं को फलाहारी खीर का प्रसाद दिया, नर्सिंग ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष फलाहारी खीर वितरण का कार्यक्रम ज्योतेश्वर महादेव मंदिर पर किया जाता है।

इस दौरान ग्रुप के संस्थापक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि नरसिंह ग्रुप लगभग पिछले 10 वर्षों से इस प्रकार के आयोजन कर रहा है उन्होंने कहा कि नर्सिंग ग्रुप द्वारा प्रत्येक श्रावण, नवरात्र, निर्जला एकादशी आदि पर्वों पर अलग-अलग प्रकार के भंडारे लगाकर लोगों को सेवा प्रदान की जाती है। कार्यक्रम के दौरान प्रदीप भट्ट, प्रदीप भंडारी, सागर जैन, प्रदीप नवानी, सुधीर शर्मा, महेंद्र सिंह, पंकज बिस्ट, सतीश, योगेश आदि मौजूद रहे।

Next Post

केदारघाटी आपदा में चौमासी गांव के लोग तीर्थयात्रियों को करा रहे निःशुल्क भोजन व्यवस्था, अब तक 855 लोग पहुंचे चौमासी

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : रामबाडा़ – खाम – चौमासी पैदल मार्ग से पांचवें दिन 46 यात्री व स्थानीय व्यक्ति चौमासी गाँव पहुंच गये हैं। प्रशासन व जीप टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी व चौमासी गाँव के सभी ग्रामीणों के अथक प्रयासों से चौमासी गाँव पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों व स्थानीय व्यक्तियों के […]

You May Like