पर्वतीय पत्रकार एसोसियशन के सदस्य एवं तहसील कर्णप्रयाग प्रेस क्लब के तहसील महामन्त्री जितेंद्र पवाँर के पिता जोध सिंह पवाँर उम्र 75वर्ष ग्राम गिरसा पूर्व सैनिक भारतीय सेना में भर्ती होकर गढ़वाल राइफल का हिस्सा बने । 2 6 साल भारतीय सेना में रहते हुए 1 9 7 1 में भारत पाकिस्तान युद्ध की लड़ाई लड़ी। जम्बू कश्मीर के वाडर पर रहते हुए देश की सेवा की। देहरादून उपचार के दौरान देहान्त हो गया । जिनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया । उनके बेटे गजेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, रेखा चौधरी, सुनील कुमार, जितेंद्र पवार ने मुखाग्नि दी । पवाँर अपने पीछे पत्नी राजेश्वरी देवी चार पुत्रों एवं एक बेटी सहित भरापूरा परिवार को छोड़ गए । उनकी देहांत की खबर मिलते ही उनके गांव गिरसा में शोक की लहर रही ।
शोक जताने वालों में पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महामन्त्री दिनेश जोशी, दिनेश थपलियाल, एल पी लखेड़ा, दिगपाल गुंसाई, सतीश गैरोला, लक्ष्मी कुमेडी, केएस असवाल, कालिका प्रसाद सिरस्वाल, प्रकाश डिमरी, गोवर्धन प्रसाद डिमरी, दीपक शाह, प्रदीप चौहान,अरुण मिश्रा, देवेंद्र गुसाईं, अनिल राणा ,पालिकाध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, पूर्व दायित्वधारी सरदार संत सिंह, पूर्व विधायक अनिल नोटियाल, भाजपा नेता टीका प्रसाद मैखुरी, बार संघ अध्यक्ष रविन्द्र पुजारी, सांसद प्रतिनिधि किशोरी प्रसाद रतूड़ी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश शाह, काँगेस प्रदेश महामन्त्री हरि कृष्ण भट्ट, ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र सगोई, व्यापार संघ अध्यक्ष बृजेश बिष्ट,रामकृषण भट्ट, अनिल अग्रवाल, जगदीश पुरोहित,अनुज डिमरी, सभासद विनोद पुरोहित,अरविन्द गुसाई, सुभाष चमोली, राजेश जोशी, चेतन मनोडी आदि ने शोक जताया ।