नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा पर्यटक स्थल औली को स्वच्छ व साफ रखने के लिए स्वच्छता अभियान के साथसाथ हिमक्रीड़ा स्थली औली में पर्यावरण जागरूकता को लेकर जगह-जगह पर्यटकों को स्वच्छता रखने के संदेश वाले साइन बोर्ड लगा कर यहाँ आने वाले पर्यटकों को औली के पर्यावरण के प्रति सचेत रहने और प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए जागरूक करने की ठोस पहल कर रहा है। ताकि क्रिसमस उत्सव सहित नए साल के जश्न और उसके बाद नेशनल विंटर गेम्स में जुटने वाली भारी भीड़ को औली की स्वच्छता के प्रति अभी से जागरूक किया जा सके। इसके लिए पालिका के पर्यावरण मित्र अन्य कार्मिकों के साथ मिलकर औली में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश लिखे साईंन बोर्ड लगाने में जुटे हैं।