पालिका ने पर्यटन स्थल औली में साइन बोर्ड लगा कर स्वच्छता का दिया संदेश – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा पर्यटक स्थल औली को स्वच्छ व साफ रखने के लिए स्वच्छता अभियान के साथसाथ हिमक्रीड़ा स्थली औली में पर्यावरण जागरूकता को लेकर जगह-जगह पर्यटकों को स्वच्छता रखने के संदेश वाले साइन बोर्ड लगा कर यहाँ आने वाले पर्यटकों को औली के पर्यावरण के प्रति सचेत रहने और प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए जागरूक करने की ठोस पहल कर रहा है। ताकि क्रिसमस उत्सव सहित नए साल के जश्न और उसके बाद नेशनल विंटर गेम्स में जुटने वाली भारी भीड़ को औली की स्वच्छता के प्रति अभी से जागरूक किया जा सके। इसके लिए पालिका के पर्यावरण मित्र अन्य कार्मिकों के साथ मिलकर औली में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश लिखे साईंन बोर्ड लगाने में जुटे हैं।

Next Post

मद्महेश्वर घाटी के सलामी तोक के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उनकी भूमि राजस्व विभाग के अभिलेखों में अंकित की मांग की, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत फापज के सलामी तोक के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 26 दिसम्बर तक उनकी भूमि राजस्व विभाग के अभिलेखों में अंकित न होने पर 27 दिसम्बर से कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर मोटर मार्ग पर करेला नामक स्थान पर क्रमिक अनशन, आमरण अनशन, […]

You May Like