जोशीमठ : शांति पूर्ण मतदान को लेकर सीमांत में पुलिस का फ्लैग मार्च – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

जोशीमठ : शांति पूर्ण मतदान को लेकर सीमांत में पुलिस का फ्लैग मार्च

आगामी विधानसभा चुनावो को देखते हुए एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी और सीओ चमोली पुलिस धन सिंह तोमर की अगवाई में पुलिस,अर्धसैनिक बल के जवानो ने आज जोशीमठ प्रखण्ड में धारा 144 के अनुपालन और नगर में शांतिपूर्ण सोहार्द पूर्ण व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सशस्त्र फ्लैग मार्च निकाल कर सीमांत के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। नगर क्षेत्र में थाना जोशीमठ से तपोवन तक 14 किलोमीटर का पुलिस और आईटीबीपी के सशस्त्र जवानों ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी और सीओ चमोली धन सिंह तोमर के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाल कर चुनावों के दौरान शांति बनाये रखने और आचार संहिता के नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की।

Next Post

ज्योर्तिमठ में दण्डदीक्षा महोत्सव मनाया गया

ज्योर्तिमठ में दण्डदीक्षा महोत्सव मनाया गया संजय कुँवर जोशीमठ पौष शुक्ल एकादशी तदनुसार 13 जनवरी 2022 उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का दंड सन्यास दीक्षा दिवस मनाया गया । ईसवीय सन् 1950 में , कोलकाता महानगर में आज ही की तिथि में तत्कालीन […]

You May Like