सीमांत जोशीमठ के 90 फीसद गांव बर्फ से आच्छादित, जनजीवन अस्त-व्यस्त – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ

वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ओरेंज अलर्ट के चलते जोशीमठ क्षेत्र में जबरदस्त हिमपात ,जोशीमठ के मुख्य बाजार में भी हुआ जमकर हिमपात। बिजली आपूर्ति भी रही बाधित।ओरेंज अलर्ट और बर्फबारी के डबल अटैक से सीमांत का जनजीवन हुआ खासा प्रभावित।
बदरीनाथ,चिनाप घाटी, कल्प घाटी धौली गंगा घाटी के गाँव बर्फबारी से ढके,हिमक्रीड़ा स्थली में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है। करीब 2 फिट बर्फ पड़ने के बाद जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर आवाजाही बाधित, साथ ही दर्जनों अन्य लिंक रोडों और पैदल मार्गों पर भी बर्फबारी से आवाजाही ठप हो गई है।पूरा जोशीमठ क्षेत्र जबरदस्त शीत लहर की चपेट में आ गया है।

Next Post

भू - बैकुंठ बदरीनाथ धाम ने भी ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर - संजय कुंवर

संजय कुँवर बदरीनाथ पश्चिमी विक्षोभ के चलते भू – बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।हालांकि इन दिनों शीतकाल के लिए भगवान बदरी विशाल के कपाट बन्द रहते हैं,मंदिर परिसर के चारों और सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवानों का पहरा होता है।ओरेंज […]

You May Like