संजय कुँवर जोशीमठ
वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ओरेंज अलर्ट के चलते जोशीमठ क्षेत्र में जबरदस्त हिमपात ,जोशीमठ के मुख्य बाजार में भी हुआ जमकर हिमपात। बिजली आपूर्ति भी रही बाधित।ओरेंज अलर्ट और बर्फबारी के डबल अटैक से सीमांत का जनजीवन हुआ खासा प्रभावित।
बदरीनाथ,चिनाप घाटी, कल्प घाटी धौली गंगा घाटी के गाँव बर्फबारी से ढके,हिमक्रीड़ा स्थली में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है। करीब 2 फिट बर्फ पड़ने के बाद जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर आवाजाही बाधित, साथ ही दर्जनों अन्य लिंक रोडों और पैदल मार्गों पर भी बर्फबारी से आवाजाही ठप हो गई है।पूरा जोशीमठ क्षेत्र जबरदस्त शीत लहर की चपेट में आ गया है।