जोशीमठ : भालू के आतंक से बचाव के लिए वन विभाग को सौंपा ज्ञापन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : सीमांत नगर ज्योतिर्मठ के विभिन्न वार्डों में लगातार बड़ रहे भालू के आतंक को लेकर गुस्साए नगर क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क कार्यालय पहुंच कर उप वन संरक्षक को ज्ञापन सौंपा। और भालू से बचाव के लिए उचित कार्रवाई की मांग की।

Oplus_0

बता दें की नगर क्षेत्र में अब दिन दोपहर में ही भालुओं के भीड़ भाड़ वाले रिहायशी इलाकों में टहलने की खबर से लोगों में दहशत बना हुआ है। लोग अब बाजार तक आने – जाने से  भी डर रहे हैं। वहीं डीएफओ नन्दा देवी को दिए ज्ञापन में साफ तौर पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा गया है की नगर क्षेत्र के डांडो, नोग, हरि पुरम, बेला पुर, मनोहर बाग, नरसिंह मंदिर, गौरंग, रवि ग्राम, पुनागेर, सुनील, वॉर्ड में आबादी वाले जगहों पर आम रास्तों पर खुले आम भरी दोपहरी में ही भालुओं के झुंड घूम रहे हैं, जिसके चलते लोगों का जीना दूभर हो चला है। बच्चों को स्कूल छोड़ने से लेकर काश्तकारी करने घास चारे के लिए खेत खलिहानों में जाना और बाजार आवाजाही करने में भी जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ रहा है। पूर्व पालिका सदस्य मनोहर बाग आरती उनियाल ने कहा की भालुओं द्वारा सुबह से लेकर दोपहर में ही लोगों पर हमले की ज्यादा तर समाचार आ रहे हैं। मनोहर बाग में तो दिन के उजाले में भालुओं का झुंड टहलता दिखाई दे रहा है। हाल ही में बेला पुर की एक महिला पर भालू के हमले के बाद लोगों में काफी दहशत है, ऐसे में वन विभाग को ठोस कार्यवाही करते हुए भालुओं के आक्रमण से निजात दिलाने की मांग करते हुए जान माल के नुकसान को रोकने की बात भी ज्ञापन में कही गई है। नगर क्षेत्र की महिला मंगल दल द्वारा दिए गए इस ज्ञापन में साफ तौर पर वन विभाग को चेतावनी भी दी गई है की यदि विभाग भालुओं के आतंक को कम करने के लिए ठोस कार्यवाही नही करता और आगे किसी तरह का जान माल का नुकसान इन जंगली भालुओं द्वारा किया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की होगी, फिर हमें मिलकर जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : कार्तिक स्वामी मंदिर में 14-15 नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां जोरों पर, निसंतान दंपति भी करेंगे संतान प्राप्ति की कामना

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : 8530 फीट की ऊंचाई पर तथा क्रौंच पर्वत के शीर्ष पर विराजमान देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी के तीर्थ में आगामी 14 नवम्बर बैकुंठ चतुर्दशी व 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले दो दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां शुरू कर दी गयी […]

You May Like