संजय कुंवर
जोशीमठ : पश्चिमी विक्षोभ के चलते देर रात तक सीमांत नीति माणा घाटी में हुई बर्फबारी के बाद आज एक बार फ़िर मौसम खुशगवार हो चला है।
ऊंची चोटियों पर चमकती श्वेत बर्फ मानों प्रकृति का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है। विंटर डेस्टिनेशन औली सहित चेनाप वेली, बदरीनाथ, स्लीपिंग ब्यूटी, एरा टॉप, कुंवारी पास, गोरसों बुग्याल, में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है।
जोशीमठ नगर के ऊपरी इलाकों में भी बढ़िया हिमपात होने से चारों और श्वेत बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है, क्षेत्र के दूरस्थ गांवों थैंग, कलगोठ, डूमक, मोल्टा, सुभाई, भल्ला गांव, सूकी,तुगासी, सहित धौली गंगा घाटी के नीति घाटी बर्फ के आगोश में है, बर्फबारी के बाद खिली धूप यहां के अद्भुत नजारों में चार चांद लगा रही है। बर्फबारी से सीमांत के गांवों में शीतलहर से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।