जोशीमठ : मौसम का बदला मिजाज, बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन
चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से लगातार हिमपात होने के समाचार है। भू- बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ, हेमकुंट साहिब, फूलों की घाटी, चिनाप वैली,बंशी नारायण क्षेत्र, पांगरचुला कुंवारी पास द्रोणागिरी घाटी सहित मिनी स्विट्जरलैंड चोपता तुंगनाथ क्षेत्र में खूब बर्फबारी हुई है। वहीं हिम क्रीडा स्थली औली में भी हल्की बर्फबारी हुई है। करीब 2 इंच बर्फ औली बुग्याल में गिरी है। बर्फबारी होने से पर्यटन स्थली औली पहुंचे पर्यटकों ने खूब लुफ्त उठाया। वाहनों के छत पर भी बर्फ की चादर जमी देखी गई, उपरी इलाकों में बर्फबारी के चलते निचले नगरी क्षेत्र में जबरदस्त शीत लहर का प्रकोप बड़ गया है। लोग शीतलहर से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।