जोशीमठ : बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, चांदी की तरह चमके पहाड़

Team PahadRaftar

बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, खिली धूप में चमक रहे गढ़वाल हिमालय के श्वेत धवल हिम शिखर

संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ

सूबे के उच्च हिमालई क्षेत्रों में सोमवार 9 दिसम्बर को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हुई बर्फबारी के बाद आज मौसम खुशगवार हो चला ह। विंटर डेस्टिनेशन औली में बर्फबारी के बाद आज चटक धूप के बीच पर्यटक चियर लिफ्ट सहित स्नो ट्रैकिंग और बर्फीली वादियों का दीदार करते नजर आए।

सीमांत जनपद चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद आज चटक धूप खिली नजर आ रही है। विंटर डेस्टिनेशन औली सहित गोरसो बुग्याल,खुलारा, कुंवारी पास पर्यटन स्थलो में हुई बर्फबारी के बाद आज दिन की शुरुआत खिली गुनगुनी धूप के साथ हुई है। गोरसो,कुंवारी पास ट्रैक पर ट्रैकिंग और बर्फबारी का लुत्फ उठाने आए पर्यटकों और ट्रेकरों ने आज चटक धूप में ट्रेकिंग कैम्पिंग के साथ साथ लंबे समय बाद बर्फ से लकदक हुई गढ़वाल हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं के प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद लिया, आप इन तस्वीरों में देख सकते है की किस तरह लम्बे इंतजार के बाद हुई पश्चिमी विक्षोभ से हुई बर्फबारी का असर जोशीमठ के आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर साफ नजर आ रही है, कल की बर्फबारी से सीमांत छेत्र की ऊंची चोटियों, नन्दा देवी रेंज, त्रिशूल रेंज, द्रोणागिरी घाटी, बरमल, ओती का डांडा, हाथी घोड़ी पालकी पर्वत श्रृंखलाएं, देव वन, विधान, नील गिरी,अभि गामिंन, सहित नील कंठ, सतोपंथ, सप्त श्रृंग,हिम शिखरों, के साथ साथ चिनाप वैली आज बर्फबारी के बाद सफेद बर्फ की चादर ओढ़े बड़ी ही मनमोहक नजर आ रही है, इधर बद्रीनाथ धाम में भी बर्फ बारी के बाद आज मौसम खुशगवार नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली : पांच दिवसीय मैठाणा मेले की तैयारियां संपन्न, सीएम धामी करेंगे मेले का शुभारंभ, आज मैराथन दौड़ आयोजित

अनुराग थपलियाल  चमोली : पांच दिवसीय मैठाणा मेले की सभी तैयारियां हुई संपन्न, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे बुधवार को मेले का शुभारंभ, मेले से पूर्व मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन। चमोली जिले के मैठाणा में बुधवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय अलकनंदा पर्यटन, संस्कृत एवं ग्रामीण कृषि विकास […]

You May Like