संजय कुंवर
बदरीनाथ : भू-बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद अब मौसम खुशनुमा हो चला है, लेकिन बदरी पुरी ने पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। देव दर्शनी से लेकर माणा मणि भद्रपुर के चारों ओर जहां नजर दौड़ाएं सफेद बर्फ का साम्राज्य फैला नजर आ रहा है। धाम में सफेद बर्फ के साथ सन्नाटा पसरा हुआ है, आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम में चारों ओर किस तरह बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है।
हालांकि आईटीबीपी के हिम वीर जवान और बीकेटीसी के कार्मिक बदरीनाथ धाम की सुरक्षा का दायित्व पूरी तत्परता और मुस्तैदी के साथ निभा रहे हैं। भारी बर्फबारी के बाद बदरी पुरी में चल रहे मास्टर प्लान महा निर्माण कार्यों पर भी फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। शीतकाल में चमोली पुलिस हनुमान चट्टी पुलिस थाने में बने बेस कैम्प से बदरी पुरी में आने जाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है, बिना जिला प्रशासन की अनुमति के शीतकाल में बद्रीनाथ धाम में किसी को जाने की अनुमति नही होती है।