जोशीमठ व्यापार मंडल ने उत्पीड़न के विरोध में किया जुलूस प्रदर्शन, बाजार बन्द कर डीएम चमोली को भेजा ज्ञापन – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

जोशीमठ : व्यापार मंडल ने उत्पीड़न के विरोध में किया जुलूस प्रदर्शन, बाजार बन्द कर डीएम चमोली को भेजा ज्ञापन

संजय कुंवर जोशीमठ

चारधाम यात्रा इस समय अपने चरम पर है, देश की अंतिम सरहदी धार्मिक पर्यटन नगरी जोशीमठ के व्यापारियों के लिए इस यात्रा से कोई लाभ तो नही मिल पा रहा है। लेकिन खाद्य सुरक्षा,बाट माप तौल के नाम पर व्यापार सभा के पदाधिकारियों विश्वास में लिए बगैर चालान काटने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। सुबह 5 बजे से रात दस बजे तक व्यापारियों के माल वाहक वाहनों को हेलंग से आगे नहीं बढ़ने देने को लेकर भी व्यापारी खासा नाराज हैं।
जी हां ये कहना है जोशीमठ नगर के व्यापारियों का कि प्रशासन अपने कमियां छुपाने के लिए व्यापारियों के माल वाहक वाहनों और अन्य लोकल सामान लदे वाहनों को प्रशासन ओर पुलिस जोशीमठ नगर में देर रात को ही प्रवेश करने दे रहा है। और यही नहीं यात्रा वाहनों को मुख्य बाजार में थोड़ी देर रुकने दे रहा है। साथ ही कोई सहयोग नहीं दे पा रहा है। दोनों तरफ से व्यापारी को ही नुक़सान हो रहा है। न सामान समय पर आ रहा और न ही यात्री खरीददारी कर पा रहे हैं। लिहाजा हमने बाजार बन्द करा कर अपना कड़ा विरोध जताया है। प्रशासन यही रवैया आगे बनाता तो आगे व्यापारी सड़कों पर उतरने को तैयार हैं। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की तानाशाही के चलते जोशीमठ का व्यापारी यात्रा का लाभ नही उठा पा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने बताया कि प्रशासन के इस रवैए से व्यापारी वर्ग परेशान है लिहाजा उन्होंने आज विरोध स्वरूप बाजार बन्द का आह्वाहन किया। जो गोविंद घाट और बदरीनाथ में भी आगे से क्रमवार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि माल वाहक वाहनों को पुलिस द्वारा देर रात तक जोशीमठ सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा और दुकान का सामान देर रात तक व्यापारी ढुलान करा पा रहा और दिक्कत ये की मजदूर मिलना तक रात्रि में दूभर हो रहा। व्यापारियों का स्वास्थ्य अलग खराब हो रहा है, मध्य रात्रि तक दुकान में ट्रांसपोर्ट का सामान उतारने और लोडिंग कराने को लेकर, साथ ही यात्री वाहनों को मुख्य बाजार में एक मिनट के लिए तक नहीं रुकने दिया जा रहा जिसके चलते व्यापारियों में आक्रोश है। उनकी रोजीरोटी इस पीक सीजन में चलनी मुश्किल हो गई है। दूसरी और जांच पड़ताल के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस बावत आज व्यापारियों ने जुलूस निकाला और तहसील पहुंच जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द इस मामले पर कार्यवाही करने की मांग उठाई है। कहा कि इस तरह चलता रहा तो व्यापारी वर्ग आगे सड़क पर आने को मजबूर होंगे।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चमोली जिले में पांच स्थानों पर लगेंगे शिविर - पहाड रफ्तार

गोपेश्वर : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे राज्य में 75 स्थानों पर एक सप्ताह तक योग शिविर आयोजित कर इसका सजीव प्रसारण किया जाएगा। जनपद चमोली में 15 से 21 जून तक पांच स्थानों पर प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक योग शिविर […]

You May Like