जोशीमठ : ग्रामीणों ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर गौरा स्मृति वन संरक्षक का लिया संकल्प

Team PahadRaftar

पीएमजीएसवाई की लापरवाही से 300 बांज के पेड़ों पर गहराया संकट, ग्रामीणों ने रक्षा सूत्र बांध कर संरक्षण का लिया संकल्प

रघुबीर नेगी 

जोशीमठ : हेलंग – उर्गम मोटर मार्ग पर किमी तीन से अरोसी भैटा भर्की देवग्राम बांसा मार्ग पर पिलखी गांव के समीप 300 बांज के पेड़ों पर संकट गहराया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिलखी गांव के नजदीक बैंड का निर्माण किया जा रहा है जो कि घटिया निर्माण के कारण बैंड टूट रहा है। बैंड के ठीक नीचे चिपको नेत्री गौरा देवी स्मृति वन है जो वर्ष 2015-16 में डुग्गी तोक में ग्रामीणों के कठिन परिश्रम से बनाया गया है। 300 पेड़ों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने जिला अधिकारी व पीएमजीएसवाई से शिकायत भी की लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पायी। आज चिपको आंदोलन की वर्षगांठ पर ग्रामीणों ने पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर संघर्ष का ऐलान किया। इस अवसर पर हेमलता देवी प्रधान भैंटा, भोला सिंह नेगी, रामेश्वरी, सरस्वती, सूरज, आशुतोष, ऋषभ, अमन, अंशिका, भरत सिंह नेगी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

निर्माणाधीन सड़क खबाला भर्की बांसा मार्ग पर पिलखी के समीप बैड का निर्माण किया जा रहा है जो घटिया निर्माण के कारण टूटने लगा है जिससे चिपको नेत्री गौरा देवी की याद में बनाया गया वनीकरण खतरे में है जहां 300 पेड़ लहरा रहे हैं । पेड़ों को बचाने के लिए जिला अधिकारी चमोली पीएमजीएसवाई को बार बार पत्र लिखने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई आज चिपको आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ पर हमने पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर बचाने का संकल्प लिया है।

 

Next Post

चमोली : शत-प्रतिशत मतदान के लिए कार्मिकों ने प्रवासी मतदाताओं से किया संवाद

स्वीप कार्मिकों ने प्रवासी मतदाताओं से किया संवाद, शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत […]

You May Like