जोशीमठ : इंटरनेशनल टेबल टेनिस में विजय ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Team PahadRaftar

जोशीमठ : टीटी ट्रैनिंग सेंटर के कोच विजय कुमार ने नेपाल इंटर नेशनल टीटी समझना कप में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर बढ़ाया देश का गौरव

संजय कुंवर

खेल विभाग चमोली के जोशीमठ विद्या मंदिर इंटर कालेज में स्थित टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य कोच और प्रशिक्षक विजय कुमार ने अंडर 40प्लस केटेगिरी में नेपाल के काठमांडू में चल रहे इंटर नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चीन जैसे मास्टर क्लास टीटी खिलाड़ियों की चुनौतियों को तोड़ते हुए देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर जहां भारत का नाम रोशन किया है वहीं इनके द्वारा टीटी खेल में पिछले डेढ़ साल से जोशीमठ के नौनिहालों को अपने बेहतर ट्रेनिंग और मार्ग दर्शन के बलबूते सीमित संसाधनों के साथ करीब 1दर्जन से अधिक राष्ट्रीय स्तर के टीटी सब जूनियर और यूथ केटेगिरी के खिलाड़ियों की जो नई पौध तैयार की है उनके लिए आगे के सफ़र के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हुए हैं।

जोशीमठ में उनके ब्रॉन्ज मेडल जीतने की खुशी में टीटी ट्रेनिग सेंटर में जबरदस्त उत्साह का माहौल है, सेंटर के प्रशिक्षु बच्चों ने अपने मुख्य प्रशिक्षक की इस इंटर नेशनल लेबल की उपलब्धि पर ख़ुशी जताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपने टीटी कोच विजय कुमार को बधाईयां भेजी है, वहीं अपनी इस सफलता पर खेल विभाग चमोली के टीटी प्रशिक्षक विजय कुमार सादगी के साथ बताते हैं की
मेरा नेपाल के इस इन्टरनेशनल समझना कप टीटी टूर्नामेंट में खेलने का मकसद केवल खुद में टीटी खेल के प्रति एक खिलाड़ी का जज्बा और फिटनेस बनाए रखने के लिए है और जब आप खुद मुकाबले में उतरते हैं तो आपको भूले हुए सब सबक लेसन भी याद आ जाते हैं और टीटी खेल में नए खेल तकनीक देखने और सीखने को भी मिलते हैं और फिर हमारे टीटी प्रशिक्षु बच्चों को आज के दौर के बिलकुल नए टीटी खेल की बारीकियां और तकनीक सिखाने और बताने में आसानी होती है। जैसा कि हमारे बुजुर्गो ने भी कहा है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है और जो कहता है कि मुझे सब आता है वास्तव में उसको कुछ नही आता है। उन्होंने अपने सभी टीटी प्रशिक्षु बच्चों को धन्यवाद देते हुए लगातार ट्रेनिग सेंटर में आकर खेल में निखार लाने और अपने खेल पर पूरा फोकस रखने के लिए कहा है।

Next Post

बड़ागांव : वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के बीच एरा बीट की पहाड़ियां धधकी, आग बुझाने में जुटे वनकर्मी

बड़ागांव : वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के बीच एरा बीट की पहाड़ियां धधकी, आग बुझाने में जुटे वनकर्मी संजय कुंवर जोशीमठ : बर्फबारी और शीतलहर के बीच एक और जहां नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत इन दिनों पूरे जोशीमठ क्षेत्र में वनों और वन संपतियों […]

You May Like