जोशीमठ : विद्या मंदिर के छात्रों का टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन, जीते मेडल, भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय अंडर 14 टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल और ट्रॉफी जीती है। विद्यालय के तीन छात्राओं अदिती नेगी, अंशिका नेगी, दिया सैनी और एक छात्र अनमोल का चयन school games federation of India(SGFI,) के लिए हुआ है।

सीमांत जनपद चमोली के सीमांत शहर जोशीमठ के बच्चे पहली बार टेबल टेनिस में नेशनल स्तर पर खेलेंगे यह जनपद चमोली एवं जोशीमठ क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात है। जोशीमठ पहुंचने पर विद्यालय एवं नगर वासियों के द्वारा उदयमान खिलाड़ियों का खुली जीप में बिठाकर भव्य स्वागत किया गया। बैंड धुन के साथ छात्र-छात्राओं को विद्यालय पहुंचाया गया। विद्यालय में संचालित सेवा केंद्र के रूप में टेबल टेनिस सेंटर में विभिन्न विद्यालयों के 45 खिलाड़ियों को प्रतिदिन 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है खेल प्रशिक्षक विजय कुमार का विद्यालय के आचार्य एवं अभिभावकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने बताया की विद्यालय के छात्राओं ने 2023 की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की मेरिट सूची में जोशीमठ का नाम अंकित करवाया और अब खेलो में भी विद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। विगत वर्ष भूधंसाव के कारण विद्यालय प्रभावित हुए थे। इन उपलब्धियां से नगर क्षेत्र में उत्साह का वातावरण निर्मित होगा अन्य छात्राएं भी प्रेरणा लेंगे इस अवसर पर विद्यालय के अभिभावक विद्यालय के समस्त आचार्य नगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता स्वागत समारोह में उपस्थित रहे।

Next Post

गौचर : छात्रों के साथ शिक्षक, समाजसेवी और आईटीबीपी जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

केएस असवाल गौचर : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विद्यालय के छात्रों के साथ शिक्षकों व स्थानीय समाजसेवी और आईटीबीपी के जवानों द्वारा वृहद सफाई अभियान चलाया गया। केन्द्रीय विद्यालय भातिसीपु गौचर द्वारा रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान तहत श्रमदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक […]

You May Like