जोशीमठ : फुलान्ति विकास समिति तपोवन द्वारा स्टाल में दी गई विभिन्न जानकारियां

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव २०२४-२५ युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फुलान्ति विकास समिति तपोवन द्वारा जनपद चमोली के वरियता क्रम में जनपद चमोली विकास खंड जोशीमठ का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ।

जिसमें राज्यस्तरीय स्टाल फुलान्ति विकास समिति तपोवन द्वारा लगाया गया। स्थानीय उत्पादन , हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग से संबंधित वस्तुएं तथा सामग्री को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।
स्टाल संचालन में अध्यक्ष भाल चन्द्र चमोला तथा सदस्य नीरज चमोला ने प्रदर्शन व अभिव्यक्ति के माध्यम से आगंतुक,स्टाल पर्यवेक्षकों को क्षेत्रीय उत्पादन, स्थानीय, विकास में महिला समूह, ग्राम संगठन के कार्यक्रम को रखते हुए संतुष्ट किया। आगामी कार्यक्रम में भी हमें सहभागिता का समय मिले यह प्रयास रहा।

Next Post

गौचर : मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पैनखंडा की रम्माण व विकास भारद्वाज के नाम रही

केएस असवाल  गौचर : मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पैनखंडा क्षेत्र के सलूड डुंग्रा यूनेस्को विश्व धरोहर रम्माण व विकास भारद्वाज के नाम रही। उन्होंने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। गौचर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहली प्रस्तुति पैनखंखा क्षेत्र के सलूड़ डुंग्रा के […]

You May Like