जोशीमठ : फूलों की घाटी भारी वर्षा के चलते आज पर्यटकों के लिए रही बंद

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

फूलों की घाटी भारी बारिश के चलते आज पर्यटकों की आवाजाही के लिए रहा बंद।

चमोली जनपद सहित उच्च हिमालई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी अतिवृष्टि के अलर्ट का असर विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क पर भी साफ नजर आया है। दरअसल उच्च हिमालई भ्यूंडार घाटी नंदन कानन में हो रही भारी बारिश के कारण विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क का प्रवेश द्वार आज आम पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए बंद रखा गया। घाटी में हो रही मूसला धार बारिश के चलते आज घाटी में प्रकृति प्रेमियों की आवाजाही थमी रही। पार्क सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज वैली ऑफ फ्लावर्स के कुंठ खाल,टिपरा खर्क, भ्यूंडार पास कंपार्टमेंट में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पार्क क्षेत्र में घूसा नाला सहित अन्य बरसाती नालों में बड़े जल स्तर और पुष्पावती नदी में उफान की आशंका को देखते हुए पार्क प्रशासन द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए आज फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में पर्यटकों की आवाजाही पर एक दिन के लिए बंद रखी है। जिसके चलते आज घाटी का दीदार करने कोई भी पर्यटक नही पहुंच सका। बताया जा रहा है की हालात सामान्य होने पर पार्क प्रशासन पहले घाटी की ताजा स्थिति का जायजा लेगा स्थिति सामान्य होने पर ही कल पुनः घाटी का प्रवेश द्वार आम पर्यटकों के दीदार के लिए आवाजाही के लिए शुरू किया जाएगा।

Next Post

ऊखीमठ : चुन्नी गांव के शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम हुआ शुरू

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : नगर क्षेत्रांतर्गत ओंकारेश्वर वार्ड के चुन्नी गाँव में ग्रामीणों के सहयोग से नव निर्मित शिव मन्दिर में तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ व शिव लिंग स्थापना कार्यक्रम विद्वान आचार्यों के वेद ऋचाओं के साथ शुरू हो गया है। तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का […]

You May Like