
उत्तराखंड ग्रामीण बैक जोशीमठ ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शुरू की एटीएम वैन सेवा
रिपोर्ट रघुबीर नेगी
चमोली जिले के ज्योतिर्मठ तहसील की उर्गम घाटी पहुंची उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की एटीएम वैन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कैश धनराशि की समस्याओं को देखते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैक जोशीमठ की सेवा से ग्रामीणों के समय की बचत होगी। उत्तराखंड ग्रामीण बैक जोशीमठ की सराहनीय पहल के लिए ग्रामीणों ने नाबार्ड एवं बैंक प्रबंधन का आभार जताया।
शाखा प्रबंधक अमित किमोठी किमोठी ने बताया कि बैंक द्वारा सप्ताह में एक दिन क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए एटीएम वैन को जोशीमठ से उर्गमघाटी भेजा जाएगा ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके। एटीएम वैन के उर्गमघाटी पहुंचने पर ग्रामीणों ने लेन-देन कर सुविधा का लाभ लिया एवं उत्तराखंड ग्रामीण बैक जोशीमठ एवं शाखा प्रबंधक अमित किमोठी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चालक आनंद सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।