जोशीमठ : यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने सीमांत जोशीमठ क्षेत्र में किया जनसंपर्क

Team PahadRaftar

यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र जोशीमठ में किया जनसंपर्क

संजय कुंवर

जोशीमठ : यूकेडी/उत्तराखंड क्रांति दल ने बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत जोशीमठ नगर सहित धौली गंगा घाटी के सीमांत गांवों में जनसंपर्क कर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,भू कानून, मूल निवासी जैसे पहाड़ के ज्वलंत मुद्दों और पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सीमांत जोशीमठ प्रखंड की जनता के साथ जन संपर्क कर वोट मांगे।

दरअसल लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत पहाड़ की चर्चित गढ़वाल लोक सभा सीट पर जहां इन दिनों बीजेपी,कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टीयां अपना दमखम दिखाने के लिए अपने अपने स्टार प्रचारकों के साथ-साथ  जनसभा,रोड शो,कर मतदाताओं पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं उत्तराखंड के क्षेत्रीय दल से जुड़े प्रत्याशी भी जन संपर्क के साथ लोगों के बीच पहुंच कर अपनी बात रख रहे है, मंगलवार को गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने चमोली जनपद के बदरीनाथ विधानसभा के तहत पैनखंडा क्षेत्र जोशीमठ में जन संपर्क किया। पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी भी यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी के साथ मौजूद रही, वहीं जोशीमठ नगर के नटराज चौराहे पर यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने जोशीमठ नगर वासियों को अपने सम्बोधन में कहा कि उनका पहला मुद्दा पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा की अगर उन्हें पहाड़ की जनता का सहयोग मिला और वो संसद तक पहुंचे तो गढ़वाल सांसद के तौर पर पहले प्रश्न के रूप में देश के पीएम से पहाड़ की बेटी अंकिता के लिए न्याय मांगा जाएगा। चाहे पीएम किसी भी दल का बने,उन्होंने कहा की प्रदेश में जबतक क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत नही किया जाता तक इस राज्य का चहुंमुखी विकास होना संभव नही है। उन्होंने क्षेत्रीय दलों को मजबूती देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस एवं भाजपा लंबे अरसे से राज्य में सरकार चलाती आ रही हैं किन्तु आज राज्य में कितना विकास हुआ है ये आप और हम सबके सामने है। उन्होंने जल जंगल जमीन सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा, भू कानून सहित मूल निवास के मुद्दे भी उठाए, इस न्याय यात्रा में जनसंपर्क के दौरान यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी के साथ अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी भी मौजूद रहीं।

Next Post

ऊखीमठ : केदारघाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर कांग्रेसियों ने गणेश गोदियाल के लिए मांगे वोट

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : कांग्रेस ऊखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी ,जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी गणेश तिवारी व कांग्रेस सेवादल जिला महामंत्री दिनेश पुरोहित के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालीमठ घाटी , तुंगनाथ घाटी व केदार घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर पौड़ी संसदीय सीट से कांग्रेस […]

You May Like