
औली : विंटर डेस्टिनेशन औली में दो दिवसीय स्टेट स्कीइंग चैंपियनशिप/ हिमालयन कप का आगाज, पहले दिन U12 वर्ग रेस के स्कियर रहे आकर्षण का केंद्र
संजय कुंवर, औली जोशीमठ
हिम क्रीडा स्थली औली में स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय औली हिमालयन कप और स्कीइंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। नन्दा देवी इंटर नेशनल स्कीइंग स्लोप पर बर्फ की कमी के चलते ये प्रतियोगिता औली टॉप के समीप की बर्फीली ढलानों पर आयोजित कराई जा रही है।
वहीं स्टेट स्कीइंग चैंपियनशिप के पहले दिन आज अल्पाइन स्कीइंग के चिल्ड्रन केटेगिटी और सब जूनियर केटीगिरी अंडर 12 वर्ग के स्कीइंग इवेंट्स आयोजित हुए। पहले दिन की प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण 4 वर्षीय स्कीइंग एथलीट सूर्यांश भुजवाण, 8वर्षीय आदृति मींगवाल, देवांग भट्ट, रुद्रांश बिष्ट, शिवांश बिष्ट ओम पंवार रहे, वहीं स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार ने बताया कि बहुत कम समय में ये आयोजन कराया गया है ताकि औली में कुछ स्कीइंग इवेंट्स हो सके और खास कर नेशनल विंटर गेम्स में जूनियर और साब जूनियर वर्ग के स्कीइंग एथलीटों को खेलने का मौका नही मिल पा रहा था लिहाजा ये स्टेट लेबल की स्कीइंग प्रतियोगिता खास कर उनके लिए ही आयोजित कराई गई है।
साथ ही कल शुक्रवार को अंडर 18 वर्ग में और ओपन 18 केटीगिरी में हिमालयन कप स्कीइंग इवेंट्स का भी आयोजन होना है। कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन दोनो इवेंट्स के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होंगे, इस राज्य स्तरीय स्कीइंग प्रतियोगिता में अपने लिटल चेम्स 4 साल की उम्र स्कीइंग एथलीट सूर्यांश भुजवान को प्रतिभाग कराने औली पहुंचे उनके पिता महेंद्र भुजवान कहते है की उनके बेटे में अल्पाइन स्कीइंग के प्रति रुझान समझते हुए उन्होंने भी सूर्यांश को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया है।
अपने 4 साल के बेटे को स्टेट स्कीइंग चैंपियनशिप में जोश और जज्बे से लवरेज देख कर पिता महेंद्र भुजवान भी भावुक हो गए। इससे पहले अंतराष्ट्रीय स्कियर और स्टेट स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के विवेक पंवार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन कर सभी स्कीइंग एथलीटों को खेल भावना टीम स्प्रिट से खेलने के साथ बेहतर प्रदर्शन की शुभ कामनाएं दी, इस अवसर पर स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के सचिव संतोष कुंवर, टेक्निकल अधिकारी अंशुमन बिष्ट, महेंद्र भुजवान, रविंद्र कंडारी, रेस अधिकारी दिनेश भट्ट,प्रमोद पंवार,मयंक डिमरी, जयदीप भट्ट, कुलदीप नेगी, दिव्य दर्शन, प्रियांशी भट्ट,भारती भुजवांण,संगीता भट्ट, अनुज भुजवांण आदि मौजूद रहे।