जोशीमठ : आपदा में राहत बचाव कार्य के लिए दिया प्रशिक्षण

Team PahadRaftar

जोशीमठ : एसडीआरएफ टीम द्वारा कोतवाली जोशीमठ के जवानों को किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए दिया गया प्रशिक्षण।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ टीम द्वारा कोतवाली जोशीमठ में जवानों को आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू, आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान व आपदा के बाद क्या करें व क्या न करें के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इसके साथ ही हाई एल्टीट्यूड में जाने से पूर्व की तैयारियां तथा वहां जाने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । प्राथमिक उपचार, सीपीआर, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर बनाना, खून रोकने के तरीके,विक्टिम मूविंग एवं लिफ्टिंग के तरीके और रेस्क्यू इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

Next Post

ऊखीमठ : महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पास होने पर महिलाओं में खास उत्साह, बांटी मिठाई

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  लोक सभा में ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर महिला जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोक सभा में विधेयक पारित होने पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ […]

You May Like