जोशीमठ : एसडीआरएफ टीम द्वारा कोतवाली जोशीमठ के जवानों को किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए दिया गया प्रशिक्षण।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ टीम द्वारा कोतवाली जोशीमठ में जवानों को आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू, आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान व आपदा के बाद क्या करें व क्या न करें के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इसके साथ ही हाई एल्टीट्यूड में जाने से पूर्व की तैयारियां तथा वहां जाने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । प्राथमिक उपचार, सीपीआर, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर बनाना, खून रोकने के तरीके,विक्टिम मूविंग एवं लिफ्टिंग के तरीके और रेस्क्यू इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।