जोशीमठ : औली सड़क पर पेड़ गिरने से आवाजाही हुई बाधित, जोशीमठ में शीतलहर, बढ़ी ठिठुरन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

औली : विश्व प्रसिद्ध हिमक्रिडा स्थल औली में जमकर बर्फबारी होने के बाद बड़ी तादाद में देश – प्रदेश से हर दिन सैकड़ों पर्यटक नववर्ष का जश्न मनाने के लिए औली पहुंच रहे हैं। ऐसे में सड़क पर वाहनों की फिसलन से सैलानियों को परेशानियां भी उठानी पड़ रही है। औली रोड़ पर बर्फबारी के बाद अब पेड गिरने से आवाजाही बाधित हुई है। वहीं बारिश एवं बर्फबारी से सीमांत जोशीमठ में शीतलहर बढ़ी है।

सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में आज बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी होने के बाद जहां आज चमोली जनपद के कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगन बाड़ी केंद्रों में जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। वहीं शनिवार सुबह तक जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से और निचले इलाकों में झमाझम बारिश होने से सीमांत ज्योतिर्मठ क्षेत्र पूरी तरह शीतलहर की चपेट में आ गया है। हिम क्रीडा स्थली औली में बर्फबारी होने के कारण औली रोड पर पेड़ गिरने के चलते फिलहाल औली रोड पर यातायात बाधित हो गया है। धौली गंगा घाटी और अलक नन्दा घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से घाटी बर्फ से लकदक हो चुकी है, विंटर डेस्टिनेशन औली में भी पर्यटकों ने देर शाम तक हुई बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया। बिजली आपूर्ति ठप होने से औली सहित जोशीमठ में रुके पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग द्वारा जारी 3000मीटर से ऊपर के क्षेत्र में आज के यलो अलर्ट से होने वाली बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना के चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है, वहीं देर रात से आज सुबह तक जोशीमठ नगर क्षेत्र में हुई बारिश के चलते सर्द हवाओं और ठंड का जबरदस्त सितम जारी है, कड़ाके की सर्दी में भी स्थानीय ग्रामीणों का रूटीन खेती बाड़ी और बागवानी का दैनिक कार्य जारी है।

Next Post

राजनीति सरगर्मियां : नगर पंचायत पीपलकोटी में भाजपा ने शशि देवली और कांग्रेस ने जयंती राणा को बनाया प्रत्याशी!

संजय कुंवर  पीपलकोटी : निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत पीपलकोटी में भाजपा – कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशी किए घोषित। इससे पंचायत की राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति हटवाल पहले से ही तैयारियों में जुटी हुई हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस पर […]

You May Like