जोशीमठ : औली सड़क पर पर्यटकों को अब जाम के झाम से मिलेगी निजात, ट्रैफिक प्लान तैयार

Team PahadRaftar

अच्छी खबर

विंटर डेस्टिनेशन औली के सड़क मार्ग पर पर्यटकों को अब वाहनों के जाम के झाम से मिलेगी निजात, जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

संजय कुंवर

विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल औली में हुई जमकर बर्फबारी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया है। क्रिसमस से लेकर नव वर्ष को यादगार बनाने के लिए यहां हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे ज्योर्तिमठ-औली मोटर मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ने से जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। पर्यटकों को जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तहसील प्रशासन को औली मोटर मार्ग पर ट्रैफिक प्लान बनाकर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसडीएम सी.एस. वशिष्ठ ने ज्योतिर्मठ तहसील में रविवार को टैक्सी यूनियन, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ ट्रैफिक प्लान को लेकर बैठक की। जिसमें औली मार्ग पर यातायात प्रबंधन के लिए मंथन किया गया। एसडीएम ने बताया कि ज्योतिर्मठ से औली के लिए टैक्सी की व्यवस्था शुरू की जाएगी और पर्यटकों को टैक्सी से औली भेजा जाएगा। इसके लिए किराए की दर भी निर्धारित की गई है। यह प्लान 30 दिसंबर से लागू किया जाएगा। ताकि नव वर्ष पर औली पहुंच रहे पर्यटकों को सुविधा मिल सके। बैठक में टैक्सी यूनियन, पुलिस और नगरपालिका अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : नववर्ष के जश्न पर हिमस्खलन अलर्ट का साया, कुंवारी पास ट्रैक पर रोके सैकड़ों पर्यटक!

चमोली : न्यू ईयर के जश्न पर ऑरेंज “हिमस्खलन”अलर्ट का साया,कुंवारी पास ट्रैक के बेस कैम्प खुलारा,अखोड़ गेट्ठा में ही रोके गए सैकड़ों पर्यटक संजय कुंवर DGCR चंडीगढ़ ने चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों में फिर से हिम स्खलन की चेतावनी की जारी, यह एवलांच अलर्ट आज सोमवार 24 […]

You May Like