
औली : हिम क्रीडा स्थली औली चटक खिली धूप में खूब थिरके पर्यटक
संजय कुंवर,औली,जोशीमठ
हिम क्रीडा स्थली औली में शीतकालीन पर्यटन अपने अंतिम चरण में है. बावजूद इसके बर्फ से ढके औली बुग्याल में जहां तक नजर दौड़ाई जाए पर्यटक बर्फ में मस्ती करते नजर आ रहे है, मंगलवार को भी चटक खिली धूप के बीच विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों का जमवाड़ा लगा रहा, देश के कोने कोने से हिम नगरी औली पहुंचे पर्यटकों ने औली के 10 नंबर टावर के नीचे तक के बर्फीले स्लोप में जमकर फन स्कीइंग का लुत्फ उठाया और दिन भर बर्फ में थिरकते रहे। वहीं बर्फीली वादियों के बीच पर्यटक और हनीमून कपल स्लोप पर ही स्थानीय पर्यटन कारोबारियों द्वारा खोले मोबाइल ढाबे की बनी चाय, कॉफी,और पहाड़ी मैगी,का मजा लेते हुए नजर आए, तो वहीं कई पर्यटक दल रील,सेल्फी, के साथ परिजनों की यादगार वीडियो ग्रुप फोटो लेते दिखे,कम बर्फबारी के बाद भी औली के प्रति पर्यटकों का ये बढ़ता रुझान कहीं न कही स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है।