जोशीमठ : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी पहुंचे आपदा प्रभावितों के बीच – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने शिष्टाचार भेंट की।

जोशीमठ भू आपदा पर बचाव राहत पुनर्वास कार्यों पर की चर्चा

आगामी बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा की तैयारियों के बावत भी बातचीत

संजय कुंवर

जोशीमठ/ गोपेश्वर : पर्यटन- धर्मस्व सिंचाई तथा लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने औपचारिक भेंट की।

पर्यटन मंत्री जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर है जोशीमठ सेलंग के निकट बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार पर्यटन मंत्री से मिले जोशीमठ भूधंसाव से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति सरकार के बचाव तथा पुनर्वास के इंतजाम के बावत चर्चा हुई।
मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पर्यटन मंत्री से अनुरोध किया कि आपदा के समय जोशीमठ क्षेत्र के प्रभावित जनता का हर संभव सरकार से मदद मिल रही है। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आगामी श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ यात्रा की तैयारियों के बावत भी पर्यटन मंत्री से विचार-विमर्श किया।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों की सहायता सेवा हेतु सरकार प्रतिबद्ध है तथा हर संभव सहायता पुनर्वास हेतु एहतियातन कदम उठाए गए हैं।
तथा चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो रही है इसके लिए संबंधित विभागों ने कार्य शुरू कर दिया है।

Next Post

जोशीमठ : आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी - पहाड़ रफ्तार

जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र के 9 वार्ड में 849 भवन प्रभावित हुए हैं। जिनमें दरारें मिली है। इसमें से 181 भवन ऐसे हैं जिनको असुरक्षित जोन के अंतर्गत रखा गया है। सुरक्षा की […]

You May Like