जोशीमठ : भालू के आतंक से बचाव के लिए वन विभाग करता रहा पहरेदारी, वहीं पालिका ने भी झाड़ी कटान किया शुरू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : जोशीमठ नगर क्षेत्र में बढ़ते भालू के आतंक से बचाव के लिए वन विभाग द्वारा जहां लगातार गश्त लगाई जा रही है, वहीं पालिका ने भी पैदल आवाजाही मार्गों व अन्य स्थानों पर झाड़ी कटान शुरू कर दिया गया है।

 

सीमांत नगर जोशीमठ के डांडो वॉर्ड में पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रहे जंगली भालू के आतंक को देखते हुए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन और पालिका द्वारा आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। इसके लिए पालिका द्वारा नगर क्षेत्र के पैदल आवाजाही मार्गों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर फैली झाड़ियों के कटान शुरू किया गया है। पालिका द्वारा गांधी मैदान से ऊपर डांडो,नन्दा देवी मंदिर, सरस्वती मंदिर परिसर के पैदल संपर्क मार्ग के आसपास घनी झाड़ियों, बिच्छू घास, खरपतवार को नष्ट किया जा रहा है। ताकि भालू इन जगहों पर छुप न सके। इस अभियान में पर्यावरण मित्रों की टीम आज सुबह से ही जुटी हुई है।

भालूओं के आतंक से बचाव के लिए नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की एक पूरी QRT गश्त टीम वन क्षेत्र अधिकारी गौरव नेगी की अगुवाई में पूरी रात भर भालू प्रभावित डांडो गांव,अपर बाजार, इंटर कालेज इलाके में पटाखों की धमक के साथ गश्त कर रतजगा करती नजर आई। बावजूद इसके भालू और उसके 2 बच्चे अपर बाजार से लेकर गांधी मैदान पैदल मार्ग होकर हेलीपेड सरस्वती शिशु मंदिर क्षेत्र के खेतों की झाड़ियों में कभी डांडो की पगडंडियों में उछल कूद करते नजर आए। किसी तरह सुबह 4 बजे बाद इन भालुओं का आतंक थमा जिसके बाद वन विभाग की गश्त टीम ने भी राहत की सांस ली। वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि वन विभाग द्वारा लगातार गश्त जारी रहेगी।

Next Post

ऊखीमठ : केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा

केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी,जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : 07-केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने आज ऊखीमठ तहसील कार्यालय […]

You May Like