जोशीमठ : 13 फरवरी से तीन दिवसीय पैनखंडा महोत्सव का आयोजन

Team PahadRaftar

जोशीमठ में भूधंसाव प्रभावित नगर वासियों को सांस्कृतिक माध्यम से एक सूत्र में पिरोने का प्रयास, व्यापार सभा द्वारा तीन दिवसीय पैनखंडा महोत्सव का आयोजन

संजय कुंवर

जोशीमठ : भूधंसाव आपदा का दंश झेल रही प्रभावित जोशीमठ नगर के वासियों के मन से भू धंसाव का मनोवैज्ञानिक दबाव को कम करने के साथ-साथ उन्हें एक मंच पर लाकर लोक सांस्कृतिक संगम के जरिए नगर वासियों का मन का बोझ हल्का करने के उद्देश्य को लेकर व्यापार सभा जोशीमठ 3 दिवसीय पैनखंडा महोत्सव का आयोजन करने जा रही है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष जोशीमठ ने बताया कि रविग्राम खेल मैदान में 13 फरवरी से 3 दिवसीय पैनखंडा महोत्सव का सांस्कृतिक संगम का आयोजन जोशीमठ नगर वासियों के लिए किया जा रहा है, ताकि नगर क्षेत्र के लोग भूधंसाव आपदा के बाद एक साथ एक जगह पर आपसी सौहार्द और मिलजुल कर बैठकर अपने लोक संस्कृति के माध्यम से अपना मनोरंजन कर अपने मन के बोझ को कुछ हद तक कम कर सके।

बता दें की मंगलवार 13 फरवरी से जोशीमठ के रवि ग्राम स्थित खेल मैदान में व्यापार सभा जोशीमठ के सौजन्य से 3 दिवसीय पैन खंडा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा जिसमें उत्तराखंड के जाने माने लोक संस्कृति के लोक गायकों के साथ स्थानीय लोक गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। जिनमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी, लोक गायक दर्शन फरस्वान, सहित स्थानीय लोक संस्कृति के प्रमुख लोक गायक दरवान नैथवाल की सुंदर प्रस्तुति होगी। आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ में नगर वासियों को एक साथ एक जगह पर एकजूट करते हुए उन्हें लोक संस्कृति के कार्यक्रम के माध्यम से उनके चेहरे पर छोटी सी खुशी लाने का बीड़ा व्यापार सभा जोशीमठ ने उठाया है, देखना ये होगा की 3 दिवसीय इस पैन खंडा महोत्सव संस्कृति धरोहर के जरिए नगर वासियों में क्या संदेश पहुंचेगा फिलहाल व्यापार सभा जोशीमठ महोत्सव की अंतिम चरण की तैयारियों में जुटा हुआ है और व्यापार सभा ने जोशीमठ के सभी लोगों से इस पैनखंडा महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील भी की है।

Next Post

गौचर : मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की तेज

केएस असवाल गौचर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 15 फरवरी को गौचर प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। गौचर मैदान में मेला मंच को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 15 फरवरी को गौचर में प्रस्तावित मातृशक्ति […]

You May Like