जोशीमठ : उर्गमघाटी मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाइ के घटिया निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, 18 परिवार खतरे की जद में!

Team PahadRaftar

उर्गमघाटी मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाइ के घटिया निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, 18 परिवार खतरे की जद में !

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

जोशीमठ : पंच बदरी ध्यान बदरी एवं पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर समेत 20 गांवों को जोड़ने वाली उर्गमघाटी की लाइफ लाइन हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर घटिया सामाग्री का प्रयोग होने से गुस्साये युवाओं ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। हेलंग उर्गम मोटर पर 14 करोड की लागत से सडक का सुधारीकरण होना है जो कि मार्च में पूरा होना है लेकिन घटिया निर्माण के साथ बेहद धीमी गति से कार्य चल रहा है। विना टेक्निकल स्टाप के कार्य किया जा रहा है। पीएमजीएसवाई एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से 14 करोड ठिकाने लगाने की तैयारी हो रही है। घाटी के युवाओं ने शीघ्र पैटी कौनटेक्टर अर्थात छोटे ठेकेदारों को हटाने की मांग की युवाओं का कहना है कि पेटी कोनटेक्टर मनमानी कर रहा है और न उनके पास टैक्नीकल स्टाप है । युवाओं के साथ पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने पूरी सड़क का निरिक्षण किया जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गयी। निर्माणाधीन सडक भैटा भर्की बांसा के किमी 15 पर ग्राम पंचायत रांता एवं आटकुला तोक में रह रहे परिवार को पीएमजीएसवाई के घटिया निर्माण के कारण 18 परिवार खतरे की जद में आ गये है । मात्र एक दिन की वर्षा ने पीएमजीएसवाई के दिवालों की पोल खोल कर रख दी। जिससे ग्रामीणों ने जमकर गुस्सा जाहिर किया साथ ही सड़क बंद करने की चेतावनी दी। इस दौरान पीएमजीएसवाई जेई, एई, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी, पूर्व प्रधान देवग्राम देवेन्द्र रावत, भोला सजवाण, कुलदीप, लक्ष्मण सिंह, संदीप सिंह, उजागर सैन सिंह ,अनुज हर्षवर्धन समेत सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

गुलमर्ग : उत्तराखंड की मेनका गुंजियाल को गोल्ड और मयंक डिमरी को मिला ब्रोंज मेडल

गुलमर्ग : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के पहले दिन स्की पर्वतारोहण इवेंट में उत्तराखंड की मेनका गुंजियाल को गोल्ड और मयंक डिमरी को ब्रोंज मेडल संजय कुंवर, गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में चल रहे खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के पांचवें चरण के खेल का आगाज […]

You May Like