जोशीमठ : सीमांत में मौसम ने ली करवट, फिर बारिश बर्फबारी के आसार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

औली: मौसम ने फिर ली करवट, बर्फबारी के बने आसार, क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर लौटा

सीमांत जनपद चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में आज दोपहर बाद एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। जिसके चलते जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों सहित ज्योतिर्मठ के आसपास की पहाड़ियों पर फिर हिमपात शुरू हो गया है। मौसम के इस बदले अंदाज से धौली गंगा घाटी के निचले इलाकों में सर्द हवाओं के साथ हल्की बूंदाबादी ने भी ठंड और शीतलहर बढ़ा दी है। विंटर डेस्टिनेशन औली सहित गोरसों बुग्याल कुंवारी पास में भी आज रात तक बर्फबारी के फिर से आसार नजर आने लगे है। वहीं आज रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते हिम क्रीडा स्थली औली में काफी तादाद में पर्यटकों और नगर क्षेत्र ज्योतिर्मठ के स्थानीय लोगों ने स्नो स्कीइंग सहित चेयर लिफ्ट राइड,ट्रैकिंग सहित बर्फ में खूब एन्जॉय किया, औली हेलीपेड रोड के समीप ग्रामीण परिवेश में बने होम स्टे के संचालक दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि बर्फबारी होने से ज्योतिर्मठ नगर और औली, टीवी टावर, क्षेत्र के सुनील स्थानीय शीतकालीन पर्यटन कारोबार भी पटरी पार लौट आया है।

Next Post

गोपेश्वर : नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व के निदेशक के तबादले की मांग,अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

नन्दा देवी बायोस्फियर रिजर्व के निदेशक के तबादले की मांग,अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी संजय कुंवर  गोपेश्वर : फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जनपद चमोली ने नन्दा देवी बायोस्फियर रिजर्व के निदेशक/वन संरक्षक पंकज कुमार पर अनावश्यक रूप से अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप अपने पत्र संख्या 03/24, 25 […]

You May Like