जोशीमठ : खुशगवार हुआ मौसम व्यापारियों की चेहरों की रंगत लौटी

Team PahadRaftar

जोशीमठ : खुशगवार हुआ मौसम व्यापारियों की चेहरों की रंगत लौटी

संजय कुंवर

बारिश और बर्फबारी के बाद अब सूबे के अंतिम सरहदी सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में खिली धूप के साथ दीपावली की रंगत लौट आई है।

मौसम के खुलते ही सीमांत का जनजीवन फिर से पटरी पर लौट आया है,बर्फबारी के बाद जहां क्षेत्र की ऊंची श्वेत धवल चोटियों पर सफेद बर्फ अपनी रंगत बिखेर रही है, वहीं बारिश के बाद बाजारों में छाई मंदी के बाद खुश गवार मौसम के बीच आज नगर के व्यापारियों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। करीब 60 गावों का मुख्य केंद्र जोशीमठ का मुख्य बाजार आज बड़ी दीपावली और लक्ष्मी पूजन पर्व पर सज धज कर तैयार है,सुबह से क्षेत्र के लोग जमकर दीपावली की खरीदारी में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं तो व्यापारियों को भी खुले मौसम से राहत जरूर मिली है।

Next Post

भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में लक्ष्मी पूजन के लिए हुआ भव्य श्रृंगार

संजय कुंवर बदरीनाथ : दीपोत्सव पर्व दीपावली को लेकर धरती पर आठवें भू – बैकुंठ लोक श्री बदरीनाथ धाम की अनुपम छटा देखते ही बन रही है, खुश गवार मौसम के बीच बदरी पुरी में आज जबरदस्त रौनक बनी हुई है। बदरीनाथ धाम के मुख्य मंदिर परिसर सहित सिंह द्वार […]

You May Like