जोशीमठ : ग्रामीणों ने श्रमदान कर पेयजल आपूर्ति की सुचारू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : आपदा प्रभावित पगनों गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव तक पानी पहुंचाकर पेयजलापूर्ति की सुचारू।

दरअसल जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ पगनों गांव में अतिवृष्टि और भूस्खलन होने से भारी नुक़सान हुआ है। इस आपदा में दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं, वहीं आपदा में गांव की पेयजल लाइन व कृषि भूमि व फसल को भी भारी नुक़सान पहुंचा है। गांव की पेयजल लाइन ध्वस्त होने से ग्रामीण एक माह से गदेरों के पानी से प्यास बुझा रहे थे।
अब जल संस्थान जोशीमठ ने ग्रामीणों को पाईप तो उपलब्ध कराए लेकिन इसे स्रोत से जोड़ने के लिए ग्रामीणों के भरोसे छोड़ दिया। ग्राम प्रधान रीमा देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने श्रमदान कर पेयजल स्रोत उथरा तोक से एक किमी लाइन जोड़कर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी है।

Next Post

बदरीनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बदरीनाथ : जन्माष्टमी उत्सव के चलते मंदिर के दैनिक कपाट आज प्रातः 6 बजे खुले और सवा 6 बजे से शुरू हुई नित्य अभिषेक पूजाएं संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम भू- बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ मंदिर के परिक्रमा परिसर में जन्माष्टमी उत्सव भगवान श्री कृष्ण के जन्म होने के समय मध्य रात्रि […]

You May Like