जोशीमठ : भू-धंसाव से हर दिन बढ़ रही भवनों के दरकने की संख्या, प्रभावित भवनों का आंकड़ा पहुंचा 826 – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र के 9 वार्ड में 826 भवन प्रभावित हुए हैं। जिनमें दरारें मिली है। इसमें से 165 भवन ऐसे हैं जिनको असुरक्षित जोन के अंतर्गत रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा अबतक 233 परिवारों के 798 व्यक्तियों को विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा जोशीमठ नगर क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने योग्य अस्थायी राहत शिविरों के रूप में 83 स्थानों में 615 कक्षों का चिह्नीकरण कर लिया गया है। जिसमे 2190 व्यक्तियों को ठहराया जा सकता है। वहीं नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ के बाहर पीपलकोटी में अस्थायी राहत शिविरों के रूप में 20 भवनों के 491 कमरों को चयनित किया गया है जिसमे कुल 2205 लोगों को ठहराया जा सकेगा।

राहत कार्यों के तहत जिला प्रशासन द्वारा अबतक 336 प्रभावितों को 249.27 लाख रुपये की धनराशि प्रभावित परिवारों में वितरित की जा चुकी है।

प्रभावितों को अबतक 233 खाद्यान किट, 324 कंबल व 806 लीटर दूध, 55 हीटर/ब्लोवर, 36 डेली यूज किट, 489 अन्य सामग्री का वितरण राहत सामग्री के रूप में किया जा चुका है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जिसके तहत राहत शिविरों में रह रहे 565 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।

जिला मजिस्ट्रेट चमोली द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 33 व 34 का प्रयोग करते हुए नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 1, 4, 5 व 7 के अंतर्गत आने वाले अधिकांश क्षेत्रों को असुरक्षित घोषित करते हुए इन वार्डों को खाली करवाया गया है।

Next Post

प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रभावित गोपेश्वर हल्दापानी और कर्णप्रयाग क्षेत्र का किया निरीक्षण - पहाड़ रफ्तार

गोपेश्वर चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार देर सांय नगर पालिका गोपेश्वर पहुंच कर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र हल्दापानी क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावितों के साथ खड़ है और भूस्खलन क्षेत्र का जल्द ही ट्रीटमेंट्स कार्य शुरू कराया […]

You May Like