
जोशीमठ : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के निर्देश अनुसार 18 जून को सिविल जज/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति जोशीमठ विशाल वशिष्ट की अध्यक्षता में तहसील जोशीमठ में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत शहर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।
साथ ही सभी स्कूलों के छात्र – छात्राओं सहित अधिकारीगण,व्यापार मंडल जोशीमठ,टैक्सी यूनियन व क्षेत्र के संभ्रांत जनता, पत्रकार बंधु ने स्वच्छता अभियान में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई। नगरपालिका के 10 पर्यावरण मित्रों व 14 छात्र – छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर तहसील विधिक सेवा के सचिव/ तहसीलदार व पैनल अधिवक्ता अरुण लाल शाह अनिल शाह, लीलानंद डिमरी , नवनीत डिमरी अधिशासी अधिकारी श्री भरत पंवार प्राविधिक कार्यकर्ता ज्योति सेमवाल, शशि थपलियाल,माहेश्वरी टोलिया,हेमा नेगी, ममता देवी,लता रावत दमयंती देवी, शकुंतला बिष्ट दीपा, कोहली ओमप्रकाश डोभाल उपस्थित रहे।