जोशीमठ : पालिका ने स्वच्छता अभियान में पर्यावरण मित्र व समाजसेवियों को किया सम्मानित

Team PahadRaftar

जोशीमठ : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के निर्देश अनुसार 18 जून को सिविल जज/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति जोशीमठ विशाल वशिष्ट की अध्यक्षता में तहसील जोशीमठ में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत शहर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।

साथ ही सभी स्कूलों के छात्र – छात्राओं सहित अधिकारीगण,व्यापार मंडल जोशीमठ,टैक्सी यूनियन व क्षेत्र के संभ्रांत जनता, पत्रकार बंधु ने स्वच्छता अभियान में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई। नगरपालिका के 10 पर्यावरण मित्रों व 14 छात्र  – छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर तहसील विधिक सेवा के सचिव/ तहसीलदार व पैनल अधिवक्ता अरुण लाल शाह अनिल शाह, लीलानंद डिमरी , नवनीत डिमरी अधिशासी अधिकारी श्री भरत पंवार प्राविधिक कार्यकर्ता ज्योति सेमवाल, शशि थपलियाल,माहेश्वरी टोलिया,हेमा नेगी, ममता देवी,लता रावत दमयंती देवी, शकुंतला बिष्ट दीपा, कोहली ओमप्रकाश डोभाल उपस्थित रहे।

Next Post

सुमित्रा फरस्वाण को मिला शक्ति अवार्ड

सुमित्रा फरस्वाण को मिला शक्ति अवार्ड-2023 बंड क्षेत्र और निजमुला घाटी के लोगों ने दी बधाई राजकीय प्राथमिक विद्यालय निजमुला (दशोली) में बतौर प्रधानाध्यापिका के पद पर हैं कार्यरत पीपलकोटी गवर्नर्स टीचर अवार्ड 2019 से सम्मानित सीमांत जनपद चमोली के किरूली गाँव (पीपलकोटी), बंड क्षेत्र निवासी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय […]

You May Like