नीति घाटी की समस्याओं को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा की बिगडी तबियत,अस्पताल ले जाया गया – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सीमांत नीति घाटी में सभी व्यवस्था दुरस्त किये जाने की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी नीति घाटी के लोगों का आमरण अनशन जारी है

सीमान्त घाटी की समस्याओं का समाधान ना होने के कारण ग्रामीणों का आज तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी है। हालांकि इस दौरान आमरण अनशन पर बैठे पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम धरना स्थल पर पहुंची और SDM जोशीमठ और पुलिस बल के बीच उन्हें जोशीमठ अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहीं DM चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि तमक में बीआरओं द्वारा लगातार सड़क खुलने का कार्य किया जा रहा है और आपातकालीन स्थिति में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के माध्यम से स्वस्थ लोगों को पैदल वैकल्पिक मार्ग से पार करवाया जा रहा है। बीमार बुजुर्गों और बच्चों को शुरू की गई है।

Next Post

राइंका अलकापुरी के छात्र - छात्राओं ने किया पुलिस कार्यालय का भ्रमण, पुलिस अधीक्षक ने दी कानूनी जानकारी - संजय कुंवर चमोली

STUDENT POLICE CADET (SPC) योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज अल्कापुरी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय का भ्रमण। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन, दी महत्वपूर्ण जानकारियां। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान द्वारा आज STUDENT POLICE CADET (SPC) योजना के तहत राजकीय […]

You May Like